JEE और NEET के छात्रों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेंगे सोनू सूद

जिस तरह से कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद के लिए सामने आएं. हर इंसान उनकी दरियादिली का कायल हो गया, लेकिन सोनू का सफर सिर्फ प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने तक ही नहीं रूका बल्कि उन्होंने छात्रों समेत हर उस इंसान की मदद की जिसने भी उनसे मदद मांगी. और आज सोनू JEE और NEET के छात्रों के मदद के लिए सामने आए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 28, 2020, 05:30 PM IST
    • साधन के अभाव की वजह से कोई बच्चा परीक्षा नहीं छोड़ेगा-सोनू
    • बच्चों को पहुंचाएंगे परीक्षा सेंटर तक
JEE और NEET के छात्रों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेंगे सोनू सूद

मुंबई: कोरोना की इस महामारी में जिस तरह से एक्टर सोनू सूद देशवासियों के लिए सामने आए हैं, आज वह पूरे देश के मसीहा बन चुके हैं. सोनू ने प्रवासी मजदूरों से अपने सफर की शुरुआत की और बसों के जरिए उन्हें घर तक पहुंचाया. जिसके बाद उन्होंने अनगिनत काम किए जो शायद ही कोई अकेला इंसान करने की सोचे.

सोनू ने मजदूरों के साथ ही दूसरे शहरों में फंसे लोगों व छात्रों को बसों, ट्रेनों यहां तक कि फ्लाइट से घर तक पहुंचाया. सोनू लोगों के लिए भगवान बन चुके हैं. इतना ही नहीं लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें इसके लिए भी उन्होंने एक पोर्टल भी तैयार किया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

I AM THERE WITH YOU #NEET #JEE

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

सोनू ने किसानों को बेल, ट्रेक्टर भी दिया ताकि वह खेती कर सकें. सोनू जिस सफर पर चले हैं वह अब इसे एक टीम के साथ मिलकर और आगे तक ले जा रहे हैं.

देशभर में JEE और NEET के एग्जाम लिए जाने हैं. छात्र और कई राजनेता इसका विरोध भी कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार अपने फैसले पर है क्योंकि लाखों लोगों का यह भी मानना है कि अगर परीक्षा नहीं हुआ तो छात्रों के भविष्य के साथ सही नहीं होगा. 

सुशांत के साथ फोटो शेयर कर बहन मीतू हो गई भावुक, कही ये बड़ी बात.

कोरोना महामारी में जरूरी सावधानियां अपनाते हुए छात्रों को परीक्षा देने के लिए कहा गया है. पहले सोनू ने भी केंद्र सरकार से परीक्षा को स्थगित करने की बात कहीं थी लेकिन अब सोनू छात्रों को कहा कि अगर आप किसी वजह से परीक्षा सेंटर में पहुंचने में अपने शहर में सक्षम नहीं हैं तो मुझे बताए मैं आपको वहां तक पहुंचाउंगा. कोई भी बच्चा साधन के अभाव में परीक्षा को नहीं छोड़ेगा.

सोनू की काम की सराहना पूरा देश कर रहा है और आज वह असल जिंदगी के हीरो बन चुके हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़