मुंबई: कोरोना की इस महामारी में जिस तरह से एक्टर सोनू सूद देशवासियों के लिए सामने आए हैं, आज वह पूरे देश के मसीहा बन चुके हैं. सोनू ने प्रवासी मजदूरों से अपने सफर की शुरुआत की और बसों के जरिए उन्हें घर तक पहुंचाया. जिसके बाद उन्होंने अनगिनत काम किए जो शायद ही कोई अकेला इंसान करने की सोचे.
सोनू ने मजदूरों के साथ ही दूसरे शहरों में फंसे लोगों व छात्रों को बसों, ट्रेनों यहां तक कि फ्लाइट से घर तक पहुंचाया. सोनू लोगों के लिए भगवान बन चुके हैं. इतना ही नहीं लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें इसके लिए भी उन्होंने एक पोर्टल भी तैयार किया है.
सोनू ने किसानों को बेल, ट्रेक्टर भी दिया ताकि वह खेती कर सकें. सोनू जिस सफर पर चले हैं वह अब इसे एक टीम के साथ मिलकर और आगे तक ले जा रहे हैं.
देशभर में JEE और NEET के एग्जाम लिए जाने हैं. छात्र और कई राजनेता इसका विरोध भी कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार अपने फैसले पर है क्योंकि लाखों लोगों का यह भी मानना है कि अगर परीक्षा नहीं हुआ तो छात्रों के भविष्य के साथ सही नहीं होगा.
सुशांत के साथ फोटो शेयर कर बहन मीतू हो गई भावुक, कही ये बड़ी बात.
कोरोना महामारी में जरूरी सावधानियां अपनाते हुए छात्रों को परीक्षा देने के लिए कहा गया है. पहले सोनू ने भी केंद्र सरकार से परीक्षा को स्थगित करने की बात कहीं थी लेकिन अब सोनू छात्रों को कहा कि अगर आप किसी वजह से परीक्षा सेंटर में पहुंचने में अपने शहर में सक्षम नहीं हैं तो मुझे बताए मैं आपको वहां तक पहुंचाउंगा. कोई भी बच्चा साधन के अभाव में परीक्षा को नहीं छोड़ेगा.
सोनू की काम की सराहना पूरा देश कर रहा है और आज वह असल जिंदगी के हीरो बन चुके हैं.