आतंकियों के 5 सबसे खतरनाक हाईजैक, जब हजारों लोगों को उतार दिया गया मौत के घाट

दुनिया में कई बड़े हाइजैक हुए हैं, जिनमें 9/11 हमला, आईसी 814 कंधार हाइजैक और एयर इंडिया फ्लाइट 182 शामिल हैं. इन घटनाओं ने सैकड़ों लोगों की जान ली और सुरक्षा पर सवाल उठाए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 16, 2025, 07:01 PM IST
  • पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाइजैक, 100 से ज्यादा बंधक
  • 9/11 और कंधार हाइजैक ने सैकड़ों जानें लीं
आतंकियों के 5 सबसे खतरनाक हाईजैक, जब हजारों लोगों को उतार दिया गया मौत के घाट

पाकिस्तान में हाल ही में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर उसे हाइजैक कर लिया. इस ट्रेन में 400 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें कई सुरक्षा अधिकारी भी शामिल थे. आतंकियों ने कई सौ लोगों को बंधक बना लिया और इस घटना में कई लोगों की मौत भी हुई. ट्रेन हाइजैक की यह घटना पहली बार सामने आई है, लेकिन इससे पहले कई बड़े प्लेन हाइजैक हो चुके हैं. आइए, दुनिया के पांच सबसे बड़े हाइजैक के बारे में जानते हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया.

1. 9/11 हमला
11 सितंबर 2001 को आतंकियों ने अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 11 और 77, और यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 175 और 93 को हाईजैक किया था. इन विमानों को न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर्स से टकरा दिया था. जिससे लगभग 3000 लोगों की मौत हुई. इसे इतिहास का सबसे बड़ा और भयानक हाईजैक माना जाता है.

2. कनिष्क विमान हादसा
जून 1985 में एयर इंडिया की फ्लाइट 182, जिसे कनिष्क के नाम से जाना जाता है, अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रही थी. आतंकियों ने विमान में बम रखा था, जो हवा में ही विस्फोट कर गया. इस हादसे में 329 लोगों की मौत हुई थी.

3. IC 814 कंधार हाइजैक
24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 को आतंकियों ने हाइजैक किया. विमान को पहले पाकिस्तान, फिर दुबई और अंत में अफगानिस्तान के कंधार ले जाया गया. आतंकियों की मांग थी कि भारत में सभी आतंकियों को रिहा किया जाए, जिसमें आतंकी मसूद अजहर भी शामिल था. इसके अलावा आतंकियों ने 200 मिलियन डॉलर की फिरौती भी मांगी थी.

4. TWA फ्लाइट 847
14 जून 1985 को ट्रांस वर्ल्ड एयरलाइंस की फ्लाइट 847 को आतंकियों ने हाइजैक कर लिया था. यात्रियों को 17 दिनों तक बंधक बना कर रखा गया था, जिसमें विमान को दो बार बेरूत, दो बार अल्जीयर्स और फिर से बेरूत में उतारा गया. इस दौरान यात्रियों को भारी मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा.

5. इथियोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 961
1996 में इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट 961 को तीन इथियोपियाई नागरिकों ने हाइजैक कर लिया था. वे ऑस्ट्रेलिया में शरण चाहते थे. विमान में फ्यूल कम था, इसलिए पायलट ने कोमोरोस के हवाई अड्डे की ओर रुख किया, लेकिन वहां तक न पहुंच पाने के कारण विमान पानी में क्रैश हो गया. इस हादसे में 175 में से 125 लोगों की मौत हो गई, जिसमें क्रू मेंबर्स भी शामिल थे.

ट्रेंडिंग न्यूज़