नई दिल्ली. साल 2020 के CBSE के दसवीं और बारहवीं रिजल्ट आ गए हैं. हर वर्ष की तरह मेधावी छात्रों ने बाजी मारते हुए टॉपर्स की सूचि में स्थान बनाया है. किन्तु इन छात्रों के परिश्रम का यह सुफल उतना आश्चर्य में नहीं डालता है जितना दो जुड़वा बहनों के अंकों ने लोगों को अचंभित किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ जन्मी और साथ पढ़ीं


ये दो बहनें हैं मानसी सिंह और मान्वी सिंह. ये बहनें जुड़वां हैं अर्थात साथ जन्मी हैं और जिन्दगी में हर काम साथ ही साथ करती हैं. साथ साथ पढ़ते हुए दोनों बहनों एक ही कक्षा की परीक्षा भी साथ-साथ दी और फिर सबको हैरान कर दिया जब उन्होंने जो मार्क्स पाये - वो भी जुड़वां ही थे अर्थात दोनों के प्राप्तांक बराबर थे - दोनो ने ही 12वीं कक्षा में  पाए हैं बराबर नंबर - 95.8 प्रतिशत अंक.


पांचों विषयों में एक समान अंक


उत्तरप्रदेश के महानगर नोयडा के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाली ये दोनों बहनें बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आने के बाद से लगातार चर्चा में हैं. मानसी और मान्वी ने कमाल ये भी किया है कि दोनो बहनों ने पांच विषयों में एक समान 95.8 प्रतिशत नंबर हासिल किये हैं जो किसी भी बड़े आश्चर्य से कम नहीं है.  


        (विषय) (मानसी-मान्वी के अंक)


  • इंग्लिश - 98

  • फिजिक्स - 95

  • केमिस्ट्री                   - 95

  • कंप्यूटर साइंस - 98

  • फिजिकल एजुकेशन - 95


पहले भी किया है ये कमाल


ऐसा नहीं है कि दोनों बहनों ने ऐसा कमाल पहली बार किया है, पहले भी मानसी और मान्वी निचली कक्षाओं में एक समान अंक ला चुकी हैं. दोनों छात्राओं ने अपने स्कूल एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा को अचानक ही सुर्खियों में ला दिया है. सत्रह साल की दोनों बहनें 3 मार्च, 2003 को 9 मिनट के अंतराल से जन्मी हैं और एक दूसरे से न केवल शक्ल में बल्कि पसंद, व्यवहार और पढ़ाई में भी एक दूसरे की फोटो कॉपी बनी हुई हैं.


ये भी पढ़ें. जा रहे हैं जेट प्लेन से अक्षय कुमार, खर्चीली है स्कॉटलैंड की यात्रा