ट्रंप की धाक पड़ी फीकी! यूरोप कर चुका बगावत, अब अरब देश 'गाजा' में दिखाएंगे धमक

Egypt Gaza Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताकतवर छवि विश्व में कमजोर होती हुई नजर आ रही है. पहले तो यूरोप के देशों ने खुली बगावत की, अब अरब देशों ने ट्रंप के बिना ही 'गाजा प्लान' पास कर दिया है. ये प्लान इजिप्ट ने पेश किया था.

Written by - Ronak Bhaira | Last Updated : Mar 8, 2025, 06:41 PM IST
  • काहिरा में इजिप्ट प्लान पर लगी मुहर
  • इजिप्ट ने पेश किया था गाजा पर प्लान
ट्रंप की धाक पड़ी फीकी! यूरोप कर चुका बगावत, अब अरब देश 'गाजा' में दिखाएंगे धमक

Egypt Gaza Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीते कुछ फैसले विवादित रहे हैं. पहले यो यूरोप ट्रंप के खिलाफ खड़ा हो गया, अब अरब देश भी ट्रंप की मुखालफत पर उतर आए हैं. ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही गाजा को लेकर एक प्लान साझा किया था. इसको लेकर ट्रंप ने 'भविष्य के गाजा' का एक AI वीडियो भी जारी किया था. लेकिन अरब देश ट्रंप के इस प्लान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

ट्रंप के खिलाफ खुली बगावत
ये बात तो पहले ही सामने आ गई थी कि अरब और कई मुस्लिम देशों ने ट्रंप के गाजा प्लान को अस्वीकार कर दिया था. अब ट्रंप के गाजा प्लान के जवाब में इजिप्ट नई योजना लेकर आया है. इतना ही नहीं, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के नए प्लान को सभी अरब देशों ने मंजूर भी कर दिया है. इसे ट्रंप के खिलाफ खुली बगावत माना जा रहा है.

काहिरा में इजिप्ट के प्लान पर मुहर लगी
दरअसल, इजिप्ट ने प्लान दिया है कि फिलिस्तीनियों को विस्थापित किए भी गाजा का पुनर्निर्माण किया जा सकता है. 4 मार्च को काहिरा में एक अरब सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में शामिल हुए अरब देशों ने इजिप्ट का प्लान पास कर दिया. मिस्र इससे पहले भी 1948 से 1967 तक गाजा का प्रशासन देख चुका है.

इजिप्ट का गाजा प्लान क्या है?
- गाजा में 'सुरक्षित क्षेत्र' स्थापित किया जाएगा, जहां फिलिस्तीनी शुरुआत के 6 महीनों तक रह सकते हैं.
- फिलिस्तीनी टेक्नोक्रेट्स की एक टीम 6 माह तक सलाह अल-दीन स्ट्रीट से मलबा हटाने की प्रक्रिया में शामिल रहेगी.
- राजमार्ग और सड़क साफ होने के बाद 12 लाख लोगों के लिए 2 लाख अस्थायी आवास इकाइयां बनाई जाएंगी.
- इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध में तहस-नहस हुईं 60 हजार इमारतों की मरम्मत की जाएगी.
- इसके बाद 4 लाख स्थायी घर बनाए जाएंगे. बंदरगाह और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण होगा.
- बाधित हो चुकीं पानी, दूरसंचार, बिजली आयर गैस सुविधाएं बहाल की जाएंगी.
- आखिर में एक संचालन और प्रबंधन परिषद बनाई जाएगी, जो गाजा में  अस्थायी सरकार को देने के लिए फंड (पैसे की व्यवस्था) तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें-फ्रांस का 'Mirage-2000' बना यूक्रेन की ढाल, मिनटों में छुड़ा दिया रूस की सेना का पसीना!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़