Twitter के सीईओ पराग की आतंकियों से तुलना, पाकिस्तानी सोशल मीडिया में चर्चा

पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए सीईओ बनते ही वे पकिस्तान में सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. जानिए आखिर क्या है इसकी वजह?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 1, 2021, 08:49 PM IST
  • आखिर क्यों चर्चा में हैं पराग अग्रवाल
  • पाकिस्तानी पत्रकार ने भी की खिंचाई
Twitter के सीईओ पराग की आतंकियों से तुलना, पाकिस्तानी सोशल मीडिया में चर्चा

नई दिल्ली: भारत के पराग अग्रवाल के ट्विटर के सीईओ बनते ही पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. पराग के सीईओ बनने के बाद से कई पाकिस्तानी पराग की तुलना जिहादी आतंकियों से की जा रही है. 

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें एक तरफ तो वे भारतीय हैं जिन्होंने दिग्गज कंपनियों की कमान संभाली है, जबकि दूसरी ओर पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के प्रमुख चेहरे हैं. 

इस सबके बीच में सबसे खास बात यह है कि इस मामले में कई पाकिस्तानी खुद अपने देश का मजाक उड़ा रहे हैं. 
 
आखिर क्यों चर्चा में हैं पराग अग्रवाल 

पराग अग्रवाल के ट्विटर ने नए सीईओ बनते ही एक और भारतीय अंतरराष्ट्रीय सतर पर भारत का सर ऊंचा किया है.

लेकिन कई पाकिस्तानियों के लिए यह बड़ी वजह बन गई है कि वे इमरान खान के नए पाकिस्तान की भारत से तुलना कर रहे हैं. 

पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि इमरान के नए पाकिस्तान में देश ने क्या मुकाम हासिल किया है, जबकि इसी क्रम ने भारत ने किन बुलंदियों को छुआ है. 

भारत के पराग अग्रवाल, सुंदर पिचाई, और सत्य नडेला ने कई दिग्गज कंपनियों की बागडोर संभाली है. जबकि पाकिस्तान के लिए आतंकी संगठनों के आका ही देश की पहचान बनकर उभर रहे हैं. 

पाकिस्तानी जनता दोनों ही देशों के चर्चित चेहरों की तुलना करके अपने ही देश को ट्रोल करने में जुटी हुई है. 

पाकिस्तानी पत्रकार ने भी की खिंचाई

पाकिस्तानी पत्रकार नाइला इनायत ने भी अपने देश को पराग अग्रवाल के ट्विटर सीईओ बनते ही आड़े हांथों लिया है.

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखने वाले कुछ भारतीय और पाकिस्तानियों के चेहरे शामिल हैं. 

इस तस्वीर के माध्यम से इनायत पाकिस्तान को ट्रोल कर रही हैं कि बीते समय में हमने अपनी पहचान के रूप में आतंकी संगठनों के प्रमुख चेहरों को पाया है, जबकि भारत ने पराग, सुंदर पिचाई, और सत्य नडेला के रूप में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 

यह भी पढ़िए: विदेश से लौटे 100 यात्री हुए 'लापता' ओमीक्रोन के खतरे को लेकर सकते में प्रशासन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़