COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली. जर्मनी में सरकार का सख्त होना शायद यहां के कुछ राष्ट्रविरोधियों को पसंद नहीं आ रहा है. कल यहां इस्लामीकरण का विरोध चल रहा था और उस दौरान होने वाले प्रदर्शन के को राष्ट्रविरोधी तत्वों ने निशाना बंनाने की कोशिश की थी किन्तु पुलिस की सक्रियता के कारण ऐसा सम्भव न हो सका. किन्तु अब आज ये गोलीबारी का समाचार सामने आया है..



 


दो अलग अलग स्थानों पर गोलीबारी 


जर्मनी में दो अलग अलग स्थानों पर फायरिंग की खबर मिली है जिसमें 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले हमलावर फरार होने में कामयाब हो गए हैं. किन्तु फरार होने के पहले वे आठ लोगों को जान से मार कर कई लोगों को घायल कर चुके हैं. पुलिस ने इस पूरे इलाके को घेर लिया है. 


हनाऊ शहर के केसेल्ताद में हुई गोलीबारी 


जिस इलाके से गोलीबारी का समाचार आया है वह इलाका हनाऊ के पास केसेल्ताद नामक स्थान है. स्थानीय मीडिया के अनुसार जब पहली बार गोलियां चलाई गईं तो तीन लोग मारे गए  जबकि दूसरी बार की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई.



 


हनाऊ के शिशा बार में भी चली गोलियां  


जर्मनी के जिन दो स्थानों पर गोलीबारी की खबर मिली है उनमें एक स्थान हनाऊ का शिक्षा बार भी है जहां से मिली जानकारी के अनुसार रात 10 बजे कुछ लोगों ने अचानक इस बार में गोलियां चलानी शुरू कर दी जिससे कुछ लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं. पुलिस ने इलाके को घेर कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें.  हुई ट्रम्प के साथ पहली डील : रोमियो हेलीकॉप्ट