Melania Trump: डोनाल्ड ट्रंप की शादी को लेकर बड़ा दावा, क्या साथ नहीं रहतीं फर्स्ट लेडी?

Donald Trump-Melania Trump: डोनाल्ड ट्रंप पर किताब लिखने वाले माइकल वोल्फ ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और मेलानिया ट्रंप 'अलग' हो चुके हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : May 17, 2025, 02:35 PM IST
Melania Trump: डोनाल्ड ट्रंप की शादी को लेकर बड़ा दावा, क्या साथ नहीं रहतीं फर्स्ट लेडी?

Donald Trump Marital status: डोनाल्ड ट्रंप के जीवन पर किताब लिखने वाले लेखक माइकल वोल्फ ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और मेलानिया ट्रंप 'अलग हो चुके हैं'. उन्होंने दावा किया कि दोनों अब पारंपरिक विवाह में नहीं हैं. उनका दावा ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने के बाद आया है. वह मिडिल ईस्ट के दौरे पर थे और उनके साथ मेलानिया ने सार्वजनिक रूप से कोई उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है. बताया गया कि 20 जनवरी के बाद से दोनों को सिर्फ कुछ मौकों पर ही देखा गया है.

ट्रंप पर कई किताबें लिख चुके वोल्फ ने एक और दावा करते हुए कहा, 'मेलानिया, ट्रंप से दूरी बनाए रखने के लिए अपना ज्यादातर समय व्हाइट हाउस से बाहर रखकर बिता रही हैं.' यानी वह ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में नहीं रहतीं.

वोल्फ ने यह बयान द डेली पॉडकास्ट पर तब दिया जब उनसे पूछा गया कि अब ट्रंप  व्हाइट हाउस में अपना दूसरा कार्यकाल संभाल रहे हैं तो इसमें फर्स्ट डेली का क्या रोल रहा?

'दोनों अलग हुए'
लेखक ने एक बयान में कहा, 'वे स्पष्ट रूप से किसी भी तरह से उन्हें विवाह में नहीं देखते हैं, जैसा कि हम विवाह को परिभाषित करते हैं.' 'और मुझे लगता है कि शायद हम अधिक स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि वे अलग-अलग जीवन जीते हैं. वे अलग हो गए हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति और फर्स्ट डेली अलग हो गए हैं.'

व्हाइट हाउस ने दावा खारिज किया
उनके बयान ने मेलानिया और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच संबंधों के बारे में चल रही अटकलों को और हवा दे दी है. हालांकि, वोल्फ के बयान के बाद व्हाइट हाउस ने अलग होने के बारे में उनके दावों को खारिज कर दिया. व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने वोल्फ को एक मूर्ख व्यक्ति बताया. उनकी झूठ और मनगढ़ंत बात फैलाने को लेकर निंदा की गई.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़