बगदादः इराक की थल सेना ने कहा है कि उसने इस्लामिक स्टेट (IS) आतंकी समूह से लड़ने के लिए ईराकी सैन्य बेस पर तैनात अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सैन्य बलों को निशाना बनाने के लिए छोड़ गए दो ड्रोन मार गिराए. इराकी सेना से जुड़े सुरक्षा मीडिया सेल ने कहा कि पश्चिमी इराक स्थित ऐन अल-असद बेस पर तैनात वायु रक्षा प्रणाली ने दो ड्रोनों को पहले इंटरसेप्ट किया और फिर मार गिराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोई हताहत नहीं


समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक इस घटनाक्रम में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है.इस बेस पर इससे पहले भी कई बार हमले किए गए हैं. पिछले महीने भी इसी बेस को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए थे. मार्च में बेस पर हुए रॉकेट हमले में एक अमेरिकी नागरिक ठेकेदार की मौत हो गई थी.ऐन अल-असद उन ठिकानों में से एक था, जिन पर ईरान ने अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए अमेरिकी सैन्य बलों पर हमला किया था.


ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान की जेलों में बंद वो 17 भारतीय, जो अपना नाम छोड़कर अब सब कुछ भूल चुके हैं


मार्च में भी हुआ था हमला
इराक के उत्तरी इलाके में मार्च में भी रॉकेट हमले की सामने आई थी. तब कुर्दिश नियंत्रण वाले इलाके में स्थित इरबिल इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रॉकेट दागे गए थे. इस हमले में एक सिविलियन कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई है जबकि पांच अन्य घायल हुए थे. इस इलाके में पिछले कुछ समय से अक्सर ही हमले हो रहे हैं.


अमेरिकी सैनिक बन रहे निशाना
दरअसल, इराक में अमेरिकी सेना को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. हाल में ही जब अमेरिकी सेना की एक टुकड़ी  इराकी शहर नसीरिया से गुजर रहे थे तब उनपर हमला किया गया. यह स्थान दक्षिणी इराक में स्थित है. उससे पहले अमेरिकी सैनिकों के काफिले पर बम से हमला किया गया था.


ये भी पढ़ेंः फेसबुक ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दो साल के लिए किया सस्पेंड


 बता दें कि पिछले साल अमेरिका द्वारा ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या किए जाने के कुछ दिन बाद ही ईरान ने इराक में मौजूद अमेरिका के अल-असद एयरबेस पर कई रॉकेट हमले किए. उसके एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गई थीं. तब से इस एरिया में तनाव बना हुआ है और आए दिन कोई न कोई हमला होता रहता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.