Hindustan Special: अब औरंगजेब की आड़ लेने लगे इमरान खान

पाकिस्तान, जिसकी अर्थव्यवस्था विदेशी भीख और कर्ज पर टिकी हुई है. उसका प्रधानमंत्री उसका रहनुमा मुल्क को बदहाली के गर्त से बाहर निकालने की जगह 400 साल पुराने इतिहास में गोते लगा रहा है. जिस इमरान खान ने अपने मुल्क की अर्थव्यवस्था को चौपट कर डाला वो जनता को ये बताते फिर रहे हैं कि औरंगजेब के जमाने में मुगल काल की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे अव्वल थी और तब जीडीपी 24 फीसदी थी.

पाकिस्तान, जिसकी अर्थव्यवस्था विदेशी भीख और कर्ज पर टिकी हुई है. उसका प्रधानमंत्री उसका रहनुमा मुल्क को बदहाली के गर्त से बाहर निकालने की जगह 400 साल पुराने इतिहास में गोते लगा रहा है. जिस इमरान खान ने अपने मुल्क की अर्थव्यवस्था को चौपट कर डाला वो जनता को ये बताते फिर रहे हैं कि औरंगजेब के जमाने में मुगल काल की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे अव्वल थी और तब जीडीपी 24 फीसदी थी.

ट्रेंडिंग विडोज़