क्या अब नाटो पर हमला करेगा रूस? यूक्रेन को हराने के लिए उठाएगा ये कदम
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. अब आशंका जताई जा रही है कि रूस नाटो देशों पर हमला कर सकता है.
लंदन: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. एक तरफ जहां रूस यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर लागातार हमला कर रहा है तो वहीं यूक्रेनी सैनिक लगातार रूसी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. दोनों देशों के बीच युद्ध लंबा खिंचता जा रहा है. रूसी सैनिकों से मुकाबले के लिए नाटो के सदस्य देश यूक्रेन को हथियार मुहैया करवा रहे हैं.
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की चेतावनी
इस बीच ब्रिटेन के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने नाटो के सदस्य देशों को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व सुरक्षा सलाहकार लॉर्ड रिकेट्स ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नाटो के सदस्य देशों पर हमला कर सकते हैं.
लॉर्ड रिकेट्स ने कहा है कि नाटो के सदस्य देश यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए हथियार मुहैया करवा रहे हैं. ऐसे में रूस नाटो के सदस्य देश के खिलाफ कदम उठाते हुए हमला कर सकता है. रूस यह कदम इसलिए उठाना चाहता है जिससे कि यूक्रेन को भेजे जा रहे हथियारों की खेप में कमी आए या रुक जाए.
हथियारों की सप्लाई रोकने को बेताब
पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि पुतिन की कोशिश है कि यूक्रेन में हथियारों की सप्लाई रोका जाए. उन्होंने कहा कि रूस हमला कई रूप में कर सकता है. पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि रूस नाटो के सदस्य देश के विमान पर भी हमला कर सकता है.
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन चाहते हैं कि हम सभी इस बात से डरें कि वह यूक्रेन में एक परमाणु हथियार का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जो एक महत्वपूर्ण वृद्धि होगी और यह सुनिश्चित करेगी कि रूस दुनिया भर में अलग-थलग पड़ जाए.''
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल बचाने के लिए अनोखा प्लान, हफ्ते में इतने दिन होगी छुट्टी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.