मिस्टर इंडिया से कम नहीं है अमेरिका का सबसे घातक बॉम्बर, दुश्मन की आंखों में धूल झोंककर करता है अटैक

B-2 Spirit stealth bombers: यह अमेरिका एक ऐसा अत्याधुनिक बॉम्बर विमान है, जो दुश्मन की सीमा में बिना नजर आए घुस सकता है. इसकी रडार से बचने की क्षमता, लंबी रेंज और भारी हथियारों को ले जाने की ताकत, इसे दुनिया के सबसे खतरनाक बॉम्बर्स में शामिल करती है. इसकी कीमत और तकनीक भी इसे बेहद खास बनाती है.

Written by - Shantanu Singh | Last Updated : Jun 19, 2025, 04:48 PM IST
  • रडार में नजर नहीं आता ये खुफिया बॉम्बर
  • लंबी दूरी तक बमबारी करने में सक्षम
मिस्टर इंडिया से कम नहीं है अमेरिका का सबसे घातक बॉम्बर, दुश्मन की आंखों में धूल झोंककर करता है अटैक

B-2 Spirit stealth bombers: दुनिया में कई ताकतवर लड़ाकू विमान हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो अपने अनोखे डिजाइन और आधुनिक तकनीक के कारण सबसे अलग माने जाते हैं. अमेरिका का B-2 Spirit Bomber ऐसा ही एक विमान है, जो बिना दुश्मन को भनक लगे हमला कर सकता है. इसकी रडार से छिपने की क्षमता और लंबी रेंज इसे खास बनाती है. आइए जानते हैं इस बॉम्बर से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में.

क्या है B-2 स्पिरिट बॉम्बर?
B-2 Spirit एक stealth strategic bomber है, जिसे अमेरिका की Northrop Grumman कंपनी ने तैयार किया है. इसका इस्तेमाल अमेरिकी वायुसेना करती है. इस विमान को खास तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि यह रडार में नजर न आए. इसे Flying Wing Design के रूप में बनाया गया है, यानी इसका पूरा शरीर एक बड़े पंख जैसा है, जिसमें न तो कोई टेल (पूंछ) होता है और ना ही ट्रेडिशनल विमान जैसा ढांचा. इस डिजाइन की वजह से यह विमान हवा में बहुत स्थिर रहता है और रडार सिस्टम इसे पहचान नहीं पाते. इसी वजह से इसे स्टील्थ बॉम्बर कहा जाता है.

रेंज और ताकत
B-2 बॉम्बर की बिना रुके उड़ान रेंज करीब 11,000 किलोमीटर है. लेकिन अगर इसे हवा में ही ईंधन दिया जाए, तो यह 19,000 किलोमीटर तक उड़ सकता है. यह इतनी दूरी है कि अमेरिका से उड़कर यह किसी भी महाद्वीप में जाकर हमला कर सकता है. इसमें परमाणु और पारंपरिक दोनों तरह के हथियार ले जाए जा सकते हैं. यह करीब 18 टन वजन तक बम और मिसाइलें ढो सकता है. इसमें JDAM (GPS-guided bombs), B61 और B83 जैसे परमाणु बम शामिल हैं.

कीमत कितनी है?
B-2 Spirit दुनिया का सबसे महंगा बॉम्बर है. एक विमान की कीमत करीब 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर लगभग 8,600 करोड़ रुपए है. लेकिन यदि इसकी मेंटेनेंस, ऑपरेशन और खास सुविधाओं को मिलाया जाए, तो एक विमान की कुल लागत 2 बिलियन डॉलर (लगभग 17000 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा हो जाती है. हर मिशन के बाद इस विमान की कई घंटों तक देखभाल की जाती है. इसके लिए विशेष टेक्नीशियन और हेंगर की जरूरत होती है, जिससे इसके ऑपरेट करने का खर्च और भी ज्यादा हो जाता है.

कितने B-2 बॉम्बर हैं?
अमेरिका के पास इस समय केवल 20 B-2 बॉम्बर हैं, जो सेवा में हैं. पहले 132 बॉम्बर बनाने की योजना थी, लेकिन इसकी लागत बहुत ज्यादा होने के कारण सिर्फ 21 बनाए गए. उनमें से एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

क्यों है यह खास?
यह बॉम्बर बिना रडार में आए दुश्मन पर भारी हमला कर सकता है.

इसमें लंबी दूरी तक उड़ान भरने की क्षमता है.

भारी मात्रा में हथियार ले जा सकता है.

परमाणु और पारंपरिक दोनों तरह के हमलों में उपयोगी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़