World Happiness Report 2025: 2025 की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिका लगातार नीचे की ओर जा रहा है. रिपोर्ट के इतिहास में पहली बार 2024 में ऐसा हुआ जब अमेरिका टॉप 20 से बाहर हो गया और 23वें स्थान पर आ गया. अब जहां वह 2025 में और नीचे गिरकर 24वें स्थान पर आ गया. 2025 की रिपोर्ट गुरुवार, 20 मार्च को प्रकाशित हुई.
वहीं, भारत में लोग कितने खुश हैं और कई प्रकार से इसका आंकलन लगाने के बाद पेश रिपोर्ट (World Happiness Report) में बताया गया कि भारत 147 देशों की इस लिस्ट में 118वें स्थान पर है.
बता दें कि यह सालभर की रिपोर्ट कई संगठनों द्वारा तैयार की जाती है, जिसमें देशों को सबसे अधिक से लेकर सबसे कम खुशहाली के आधार पर रैंकिंग दी जाती है.
उधर लिस्ट में पहले की तरह नॉर्डिक देश इस साल भी सूची में सबसे ऊपर है.
टॉप 25 देश, जहां के लोग हैं सबसे ज्यादा खुश
1. फिनलैंड
2. डेनमार्क
3. आइसलैंड
4. स्वीडन
5. नीदरलैंड
6. कोस्टा रिका
7. नॉर्वे
8. इजरायल
9. लक्जमबर्ग
10. मेक्सिको
11. ऑस्ट्रेलिया
12. न्यूजीलैंड
13. स्विटजरलैंड
14. बेल्जियम
15. आयरलैंड
16. लिथुआनिया
17. ऑस्ट्रिया
18. कनाडा
19. स्लोवेनिया
20. चेकिया
21. संयुक्त अरब अमीरात
22. जर्मनी
23. यूनाइटेड किंगडम
24. संयुक्त राज्य अमेरिका
25. बेलीज
कौनसा देश कितना खुशहाल है ये रिपोर्ट ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वेलबीइंग रिसर्च सेंटर द्वारा Gallup (एनालिटिक्स फर्म), संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क और एक स्वतंत्र संपादकीय बोर्ड के साथ साझेदारी में प्रकाशित की गई है. बता दें कि देशों की रैंकिंग लोगों द्वारा अपने जीवन को रेट करने के लिए पूछे जाने पर दिए गए उत्तरों के आधार पर निर्धारित की गई है.
अमेरिका का नंबर क्यों गिरा नीचे?
दुर्भाग्य से संयुक्त राज्य अमेरिका अपने सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है. 2012 में वह 11वें स्थान पर था. नई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो दशकों में अमेरिका में अकेले भोजन करने वाले लोगों की संख्या में 53% की वृद्धि हुई है.
रैंकिंग में टॉप 20 में यूरोपीय देशों का दबदबा रहा. हालांकि, कुछ को छोड़कर. हमास के साथ संघर्ष के कारण देश को नुकसान उठाना पड़ा, फिर भी इजराइल 8वें स्थान पर है. पहली बार, कोस्टा रिका और मेक्सिको ने टॉप 10 में प्रवेश किया, जो क्रमशः 6वें और 10वें स्थान पर आए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.