King ruled countries: भारत अब लोकतांत्रिक देश है, लेकिन दुनिया में आज भी कुछ ऐसे देश हैं जहां राजा ही शासन करते हैं.आज ज्यादातर देशों में जनता सरकार चुनती है, लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जहां आज भी राजा ही देश चलाते हैं. वहां न राष्ट्रपति होते हैं और न ही प्रधानमंत्री. आइए जानते हैं कुछ ऐसे देशों के बारे में, जहां आज भी राजा का शासन चलता है.
ब्रुनेई का शानदार सुल्तानी महल
ब्रुनेई एक छोटा लेकिन अमीर इस्लामिक देश है, जहां आज भी राजा सुल्तान का शासन चलता है. यहां के सुल्तान हसन अल बोल्कियाह दुनिया के सबसे अमीर शासकों में गिने जाते हैं. उनका महल बहुत ही शानदार है, जिसमें करीब 1,500 कमरे हैं और यह करीब 20 लाख वर्ग फुट एरिया में फैला हुआ है. खास बात यह है कि रमजान के दौरान कुछ दिनों के लिए यह महल आम जनता के लिए भी खोला जाता है, ताकि लोग इसकी भव्यता देख सकें. इस महल की कीमत करोड़ों रुपये होती है, और यह दुनिया के सबसे बड़े शाही महलों में से एक माना जाता है.
भूटान का राजा
जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भूटान के पांचवें राजा हैं. वह दिसंबर 2006 से राज करते आ रहे हैं. भूटान में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति होते हुए भी राजा का स्थान सबसे ऊंचा है. यह दुनिया का अकेला देश है जहां विकास को केवल पैसे से नहीं, बल्कि लोगों की खुशी और ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस से मापा जाता है. इस विचार की शुरुआत राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक ने की थी. यह भारत का पड़ोसी और बहुत खूबसूरत देश है, जो लोगों के घूमने के लिए भी जाना जाता है और यहां जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती.
सऊदी अरब का राजा और उसका शाही जीवन
सऊदी अरब में आज भी राजा के पास सबसे ज्यादा शासन होता है. राजा सलमान हैं, जो देश के बड़े और अहम फैसले लेते हैं. उन्हें मक्का और मदीना की दो पवित्र मस्जिदों का संरक्षक भी माना जाता है. राजा का जीवन बहुत शाही और आलीशान है, उनके पास सोने से बने महल और गाड़ियां तक हैं। यहां राजगद्दी आमतौर पर एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को मिलती है, लेकिन अगर उत्तराधिकारी तय न हो तो राजा का चुनाव भी किया जा सकता है.
स्वाजीलैंड का राजा और पारंपरिक जीवन
स्वाजीलैंड (ईसवातिनी) अफ्रीका में स्थित यह देश आज भी राजा के शासन पर चलता है. यहां के राजा मस्वाती III की 15 पत्नियां और 30 बच्चे हैं। इस देश में राजा को एक से ज्यादा विवाह करने की अनुमति है। हालांकि,यहां ज्यादातर लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिताते हैं। इसके बावजूद राजा का सम्मान और पारंपरिक रीति-रिवाज समाज में गहराई से जुड़े हुए हैं.
बहरीन का राजा
बहरीन एक छोटा-सा देश है जहां राजा का शासन चलता है. यहां के राजा हमद बिन इसा अल खलीफा 2002 से शासन में हैं. इस देश में राजा का अपमान करना एक बड़ा अपराध माना जाता है.यहां की संस्कृति और परंपराओं में राजशाही की गहरी छाप दिखाई देती है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
UAE में राजा को शेख कहा जाता है. शेख देश के सबसे बड़े अधिकारी हैं और प्रधानमंत्री के बराबर होते हैं। यहां राजा के साथ सरकार भी अच्छी तरह चलती है, इसलिए लोग आराम और आजादी से जीवन जी पाते हैं.
ये भी पढ़ें- J-35 को Su-30 ही सुला देगा मौत की नींद, ढीला निकला W-21 जेट इंजन; पाकिस्तान को मिलेगा 5वीं पीढ़ी का खिलौना?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, डिफेंस, रक्षा डील, मिसाइल, फाइटर जेट, और हथियारों की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









