नई दिल्ली: अत्याधुनिक युद्धक्षेत्र में फाइटर हेलिकॉप्टर किसी भी देश की सेना की ताकत का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. यह न केवल दुश्मन के ठिकानों को पूरी तरीके से नेस्तनाबूद करने का माद्दा रखते हैं, बल्कि जल, थल और वायु तीनों कैटेगरी के सैनिकों को मजबूती प्रदान करते हैं. शुरुआती दौर में हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल सैनिकों को दुर्गम स्थानों पर तेजी से पहुंचाने या माल ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन वियतनाम युद्ध में जब अमेरिका ने अपने हेलिकॉप्टर में मशीन गन लगाकर हमले किए, तो हेलिकॉप्टर की पूरी तस्वीर बदल गई.
ऐसे में बदलते वक्त के साथ दुनिया भर में हेलिकॉप्टर को अत्याधुनिक हथियारों, जैसे- मशीन गन, ऑटोमैटिक तोप, बुलेट प्रूफ, मिसाइलों से लैस किया जाने लगा, जो भीषण युद्ध में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं. आइए जानते हैं दुनिया के वे 3 सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टर, जिनका नाम सुनते ही दुश्मन थर-थर कांपने लगता है.
अपाचे AH-64 हेलिकॉप्टर- 'बैटलफील्ड का किंग'
अमेरिका द्वारा विकसित AH-64 (Apache Helicopter) को दुनिया का सबसे खतरनाक और भरोसेमंद फाइटर हेलिकॉप्टर माना जाता है. इसे वर्ष 1984 में खासतौर पर जटिल और खतरनाक युद्ध ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है. अपाचे हेलिकॉप्टर को इसकी खासियतें खतरनाक बनाती हैं. इसकी टॉप स्पीड 279 किमी/घंटा है, जो 20,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. इसमें AGM-114 Hellfire की मिसाइलें लगी होती हैं, जो फायर एंड फॉरगेट मोड में काम करती है, यानी एक बार टारगेट सेट किया, तो दुश्मन को खत्म करके ही मानेगा.
साथ ही इसमें Hydra 70 रॉकेट्स, 30mm चेन गन यानी ऑटोमैटिक तोप भी लगे होते हैं. अपाचे हेलिकॉप्टर में लॉन्बगो रडार लगा होता है, जो दुश्मनों को पहचान कर तुरंत हमला करता है.
दुश्मनों के अटैक से बचने के लिए यह बुलेटप्रूफ और एंटी-मिसाइल सिस्टम से भी लैस है. अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के कई खतरनाक युद्धों, जैसे- गल्फ वॉर और अफगानिस्तान युद्ध में अपनी ताकत साबित कर चुका है. भारत ने भी अमेरिका से 22 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदा है।
मिल MI-28NM हैवॉक- ‘रूसी जंगी मशीन’
रूस का Mil Mi-28NM Havoc फाइटर हेलिकॉप्टर अपने मजबूत सुरक्षा कवच और खतरनाक हथियारों से लैस होने के लिए जाना जाता है। इसे खासतौर पर दुश्मन के टैंकों और फोर्टिफाइड ठिकानों को तबाह करने के लिए डिजाइन किया गया है।
इसकी टॉप स्पीड 300 किमी/घंटा है, जिसमें 30mm के तोप, Ataka-V एंटी-टैंक मिसाइलें, S-13 और S-8 रॉकेट्स लगे होते हैं. हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और नाइट विजन से लैस होने के चलते यह अपने डिफेंस सिस्टम में शुमार है.
इसका सुरक्षा कवच इतना स्ट्रॉन्ग होता है, कि यह हेलिकॉप्टर भारी गोलाबारी को भी झेल सकता है, और पायलट को सुरक्षित रखता है. हैवॉक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे नाइट हंटर भी कहा जाता है, क्योंकि यह रात में भी युद्ध ऑपरेशन करने में सक्षम है.
बेल AH-1Z वाइपर- ‘अमेरिकी मरीन वेपन’
Bell AH-1Z Viper अमेरिकी मरीन कॉर्प्स का सबसे आधुनिक फाइटर हेलिकॉप्टर है, जिसे अत्याधुनिक टेक्नॉलजी और खतरनाक हथियारों से लैस किया गया है। इसे खासतौर पर दुश्मन के वाहनों और बंकरों को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है.
वाइपर हेलिकॉप्टर की टॉप स्पीड 411 किमी/घंटा है, इसमें AIM-9 साइडवाइंडर मिसाइल, AGM-114 Hellfire मिसाइल और 20mm का तोप लगा है. यह डबल इंजन और हाई-टेक फायर कंट्रोल सिस्टम से भी लैस है. इसका डिफेंस सिस्टम दुनिया के सबसे पावरफुल डिफेंस सिस्टम में से एक माना जाता है, जिसके लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और इंफ्रारेड काउंटरमीजर लगे हैं.
AH-1Z वाइपर हेलिकॉप्टर अमेरिकी मरीन फोर्स का प्रमुख अटैकिंग हेलिकॉप्टर है, जो दुनिया में किसी भी तरह की युद्ध चुनौती से निपटने के लिए सक्षम है.
ये वे तीन हेलिकॉप्टर हैं, जिसका नाम सुनते ही दुश्मन या तो युद्ध का मैदान छोड़कर भाग जाता है, या फिर हार का मुंह देखने का इंतजार करता है.
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे महंगा हथियार, कीमत इतनी कि भूल बैठेंगे गिनती!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.