Most expensive Guns: दुनिया में बंदूकों का शौक रखने वाले कई लोग हैं, लेकिन कुछ बंदूकें इतनी महंगी होती हैं कि उनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए, जानते हैं ऐसी ही कुछ बंदूकों के बारे में, जिनकी कीमतें करोड़ों रुपये में हैं.
1. कोल्ट 45 रिवॉल्वर
अमेरिकन ओल्ड वेस्ट के मशहूर कानून अधिकारी वायट अर्प की कोल्ट 45 रिवॉल्वर दुनिया की सबसे महंगी बंदूकों में से एक है. इस रिवॉल्वर का इस्तेमाल ओके कोरल शूटआउट में हुआ था. इसके ऐतिहासिक महत्व के कारण इसे नीलामी में 2,25,000 डॉलर (लगभग 1.64 करोड़ रुपये) में बेचा गया था.
2. टेडी रूजवेल्ट की शॉटगन
अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति, टेडी रूजवेल्ट, को शिकार का बहुत शौक था. उनकी डबल बैरल शॉटगन, जिसे उन्होंने शिकार के दौरान इस्तेमाल किया था, नीलामी में 86 लाख डॉलर से ज्यादा (लगभग 6.30 करोड़ रुपये) में बिकी थी. यह शॉटगन उनके व्यक्तित्व और शिकार प्रेम को दर्शाती है.
3. गोल्ड गन
जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर के पास एक सोने की बनी वाल्थर पीपीके पिस्तौल थी, जिसे उन्हें उनके 50वें जन्मदिन पर वाल्थर परिवार ने 1939 में उपहार स्वरूप दिया था. 1987 में इस बंदूक की नीलामी हुई, जिसमें यह 1,14,000 डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) में बिकी थी.
4. कोल्ट वॉकर रिवॉल्वर
टेक्सास रेंजर सैम विल्सन की कोल्ट वॉकर रिवॉल्वर भी दुनिया की सबसे महंगी बंदूकों में शामिल है. यह ब्लैक पाउडर रिवॉल्वर 220 ग्रेन बुलेट या 44 कैलिबर राउंडबॉल को शूट कर सकती है. इस गन को भी नीलामी के दौरान करोड़ों में बेचा गया था.
इतनी महंगी क्यों होती हैं ये बंदूकें?
इन बंदूकों की ऊंची कीमतें उनके ऐतिहासिक महत्व, दुर्लभता और उनसे जुड़ी प्रसिद्ध हस्तियों के कारण हैं. बंदूकों के शौकीनों के लिए ये सिर्फ हथियार नहीं, बल्कि इतिहास के एक हिस्से को संजोने का माध्यम हैं.