Uranium countries: आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार किस देश के पास है? ये वही धातु है जिससे परमाणु ऊर्जा बनाई जाती है, और जो किसी भी देश की ताकत और भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को तय कर सकती है. 2023 की रिपोर्ट्स में ऐसे कई देशों के नाम सामने आए हैं, जिनके पास लाखों टन यूरेनियम छुपा बैठा है. एक देश तो ऐसा भी है, जो खामोशी से दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादन कर रहा है.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के पास दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार है. इसके पास करीब16.7 लाख टन यूरेनियम है, जो पूरी दुनिया के भंडार का करीब 28% हिस्सा है. ये भंडार मुख्य रूप से ओलंपिक डैम, रेंजर और बेवर्ली जैसे इलाकों में पाए जाते हैं. हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े भंडार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पास अपना खुद का परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम नहीं है.
कजाखस्तान
कजाखस्तान के पास दुनिया में दूसरे नंबर का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार है. साथ ही, वह पिछले कई सालों से दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक देश भी बना हुआ है. यहां की सरकारी कंपनी कजाटोमप्रोम (Kazatomprom) यूरेनियम के उत्पादन और निर्यात में सबसे आगे है. कजाखस्तान के पास करीब 8.13 लाख टन यूरेनियम है, जो पूरी दुनिया के भंडार का करीब 14% हिस्सा है.
कनाडा
कनाडा के पास करीब 5.82 लाख टन यूरेनियम का भंडार है, जो इसे दुनिया में तीसरे स्थान पर रखता है. इसका ज्यादातर यूरेनियम एथाबास्का बेसिन (Athabasca Basin), सस्केचेवान नाम की जगह पर पाया जाता है, जहां बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाला यूरेनियम मिलता है. इसी वजह से कनाडा का यूरेनियम दुनिया में बहुत कीमती माना जाता है. कनाडा यूरोप और एशिया के कई देशों को परमाणु ऊर्जा के लिए यूरेनियम सप्लाई भी करता है.
नामीबिया
नामीबिया अफ्रीका का यूरेनियम का सबसे बड़ा देश है, जिसके पास करीब 4.98 लाख टन यूरेनियम है. यह पूरी दुनिया के यूरेनियम भंडार का करीब 8% हिस्सा है. नामीब मरुस्थल में कई बड़े यूरेनियम खदानें हैं. यूरेनियम और हीरे की खुदाई नामीबिया की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान देती है, इसलिए इन्हें नामीबिया के दो सबसे कीमती खजाने माना जाता है.
रूस
रूस के पास करीब 4.77 लाख टन यूरेनियम का भंडार है, जो उसे दुनिया में पांचवें स्थान पर रखता है. हालांकि रूस यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है, लेकिन उसका यूरेनियम उद्योग उसके परमाणु ऊर्जा क्षेत्र और सरकारी निर्यात परियोजनाओं से जुड़ा हुआ है. रूस कई देशों में मिलकर यूरेनियम के भंडार भी नियंत्रित करता है.
यह भी पढ़ें: तेजस MK-1A के हथियार ट्रायल पूरे, अस्त्र और ASRAAM मिसाइल ने दिखाई असली ताकत; जल्द होगा वायूसेना मे शामिल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









