Major Revolutions in World: जब भी किसी चीज को लेकर कोई क्रांति होती है तो कई बड़े बदलाव लाती है. दुनिया में कई ऐसे रिवोल्यूशन हुए हैं जिनके बाद लोगों के जिंदगी जीने का तरीका ही बदल गया. आज की इस रिपोर्ट में हम आपको दुनिया में हुए कुछ खास रिवोल्यूशन के बारे में बताएंगे.
ग्लोरियस रिवोल्यूशन
ग्लोरियस रिवोल्यूशन इंग्लैंड में हुआ था. यह क्रांति 1688 में हुई थी. ग्लोरियस रिवोल्यूशन में इंग्लैंड के किंग जेम्स द्वितीय को सिंहासन से हटाकर विलियम ऑफ ऑरेंज को गद्दी पर बैठाया गया था. जिसके बाद ब्रिटेन में राजतंत्र और संसद की नींव रखी गई थी. इस क्रांति ने ब्रिटेन के शासन में लोकतांत्रिक बदलाव की शुरुआत की थी. जिसके बाद पूरे यूरोप के देशों के लिए एक उदहारण के रूप में सामने आया.
अमेरिकी क्रांति
अमेरिकी क्रांति में 13 अमेरिकी कॉलोनियों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक बड़ा विद्रोह किया था. यह क्रांति अमेरिका में 1775 से 1783 तक हुई थी. इस क्रांति से 1776 में डिक्लेरेशन ऑफ इंडिपेंडेंस जारी हुआ था जिसके बाद अमेरिका एक स्वतंत्र देश बना था. इस क्रांति के बाद पूरी दुनिया में स्वतंत्रता और लोकतंत्र के सिद्धांत स्थापित हो गए थे. जिससे अमेरिका दूसरे देशों के लिए एक प्रेरणा बन गया.
फ्रांसीसी क्रांति
इस क्रांति में फ्रांस के नागरिकों ने राजशाही और सामाजिक असमानताओं को लेकर इसके खिलाफ आंदोलन किया था. इस क्रांति ने पूरी दुनिया में समानता और स्वतंत्रता के इरादे पूरी दुनिया में फैला दिए थे. यह क्रांति 1789 से 1799 तक हुई थी. जिसके बाद फ्रांस में राजशाही यानी राजाओं का शासन खत्म हो गया जिसके बाद फ्रांस एक गणराज्य बना था.
औद्योगिक क्रांति
इसकी शुरुआत ब्रिटेन और यूरोप के कुछ देशों से हुई थी. 18वीं सदी में शुरू हुई ये क्रांति पूरी दुनिया में एक बड़ा बदलाव लाई थी. इस क्रांति के बाद हाथ से होने वाले कामों की जगह मशीनों और फैक्ट्री सिस्टम ने ले ली. इसके बाद पूरी दुनिया में व्यापार, परिवहन और समाज पूरी तरह से बदल गया. इसके बाद शहरों का विकास होना शुरू हुआ और आधुनिक व्यापार सामने आए. इस क्रांति के कारण ही दुनिया में विकास और नए कामों को शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें: इस नए हथियार से पूरे एशिया में हलचल! मिसाइलों का ही बन गया है काल; चीन के लिए खतरे की घंटी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









