Luxury Water Bottle: पानी सभी के जीवन के लिए बहुत जरूरी है.पानी हमारे जीवन के लिए प्रकृति का तोहफा है.लेकिन आज के समय में प्रदूषण के कारण साफ पानी मिलना काफी मुश्किल हो गया है. इसी वजह से समय के साथ-साथ पानी एक लग्जरी आइटम बनता जा रहा है. नल का पानी सस्ता होता है, लेकिन बोतल वाला पानी पहले से ही महंगा आता है. आज हम आपको उस पानी की बोतल के बारे में बताने वाले हैं, जिसे दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल माना जाता है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप एक अच्छी लग्जरी कार भी खरीद सकते हैं.
दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल कौनसी है?
दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल का नाम एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूटो ए मोदिग्लिआनी (Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani) है. यह 750 एमएल की बोतल है और इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है.यह कोई साधारण पानी की बोतल नहीं है. इसे मशहूर डिजाइनर फर्नांडो अल्टामिरानो ने बनाया है. यह बोतल इटालियन कलाकार मॉडिग्लियानी को सम्मान देने के लिए तैयार की गई है.यह बोतल 24 कैरेट सोने से बनी है और सिर्फ पानी की बोतल नहीं, बल्कि एक खास कला है.इसमें इस्तेमाल होने वाला पानी तीन खास जगहों से आता है – फिजी और फ्रांस के प्राकृतिक झरने और आइसलैंड का ग्लेशियर। यही वजह है कि यह पानी बहुत शुद्ध और खास है.
एक लग्जरी ब्रांड
एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूटो ए मोदिग्लिआनी सिर्फ एक महंगी बोतल नहीं है, बल्कि यह एक ब्रांड है जो लग्जरी पानी की कई तरह की बोतलें बेचता है. इसकी सबसे सस्ती बोतल की कीमत करीब ₹21,355 है. पानी जैसी साधारण और जरूरी चीज की इतनी कीमत यह दिखाती है कि कैसे कोई आम चीज भी लग्जरी का प्रतीक बन सकती है. यह बोतल इतनी महंगी है की इसे खरीदने से पहले आम आदमी 100 बार सोचेगा.
रिकॉर्ड और पहचान
इस बोतल को 2010 में मेक्सिको सिटी में एक नीलामी में करीब 60 हजार डॉलर में बेचा गया था. इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है और इसे दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल माना जाता है. यह सिर्फ एक पानी की बोतल नहीं, बल्कि लग्जरी और पहचान का प्रतीक भी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









