5.1 मिलियन सैनिक, 900 अरब डॉलर रक्षा बजट; ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर सेना वाले देश

Powerful Military Countries: किसी भी देश को मजबूत करने में उसकी सेना का बहुत बड़ा हाथ होता है. देश की सुरक्षा के लिए सेना हर समय तैयार रहती है. सैन्य शक्ति ही देश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाती है. दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो काफी मजबूत और शक्तिशाली सेनाओं की लिस्ट में आते हैं.   

Written by - Ayush Mishra | Last Updated : Oct 9, 2025, 02:47 PM IST
  • इन देशों के सामने नहीं टिकेगा कोई
  • खतरनाक हथियारों के लैस हैं ये देश
5.1 मिलियन सैनिक, 900 अरब डॉलर रक्षा बजट; ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर सेना वाले देश

Powerful Military Countries: सभी देश अपनी सैन्य शक्ति को मजबूत करने पर काफी ध्यान देते हैं. क्योंकि दुश्मनों से देश की सुरक्षा में सेना अहम भूमिका निभाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा ताकतवर सेना वाले देश कौनसे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको इन्हीं देशों के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि इन देशों की सेना के पास कितनी ताकत है. 

अमेरिका 
अमेरिका दुनिया की सबसे ताकतवर सैन्य शक्ति वाला देश है. इस देश की सेना काफी बड़ी और खतरनाक है. अमेरिका का रक्षा बजट लगभग 900 अरब डॉलर का है. अमेरिका की सेना में करीब 2.1 मिलियन यानी लगभग 21 लाख सैनिक शामिल है. अमेरिका के पास 11 न्यूक्लियर पावर वाले एयरक्राफ्ट कैरियर्स और लड़ाकू विमानों का सबसे बड़ा बेड़ा मौजूद है. अमेरिका के पास ड्रोन युद्ध, साइबर क्षमता, अंतरिक्ष संचालन जैसी तकनीकें और क्षमता मौजूद है. इस देश के पास लगभग 750 से ज्यादा विदेशी बेस हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source

रूस
रूस के पास दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु हथियारों का भंडार है. इस देश में लगभग 3.5 मिलियन सैनिक सेना में शामिल है. रूस का रक्षा बजट लगभग 126 अरब डॉलर का है. इस देश के पास बेहतरीन टैंक और आर्टिलरी शक्ति है. रूस की सेना के पास हाइपरसोनिक हथियार और एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम है. रूस के पास युद्ध का अनुभव भी है. यूरोप के देशों में रूस की सेना की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. 

चीन 
चीन की सेना भी काफी शक्तिशाली है. इस देश में लगभग 3.1 मिलियन सैनिक सेना में शामिल हैं. चीन का रक्षा बजट लगभग 267 अरब डॉलर है. चीन की नौसेना दुनिया की सबसे बड़ी नेवी है. चीन की सेना में काफी खतरनाक स्टील्थ लड़ाकू विमान और आधुनिक मिसाइल सिस्टम शामिल है. साइबर युद्ध, अंतरिक्ष तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों से चीन की सेना लैस है. 

भारत 
भारत देश की सेना की संख्या और ताकत दोनों काफी ज्यादा मजबूत हैं. भारत का रक्षा बजट लगभग 75 अरब डॉलर तक का है. भारत में लगभग 5.1 मिलियन सैनिक सेना में सक्रिय रूप से काम करते हैं. भारत के पास परमाणु हथियारों के साथ Tejas लड़ाकू विमान और Arihant क्लास सबमरीन जैसे स्वदेशी हथियार मौजूद हैं. पिछले कुछ समय में भारत एशिया के रणनीतिक संतुलन में एक प्रमुख शक्ति के रूप में सामने आया है. 

यह भी पढ़ें: भूल जाइए ड्रोन और डिलीवरी बॉय! हाई-ऑक्टेन फ्यूल से उड़ने वाला यह 'दैत्य' सिर्फ माल नहीं; भविष्य लाएगा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Ayush Mishra

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से ताल्लुक रखने वाले आयुष मिश्रा ने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी मीडिया के साथ की है. वो फिलहाल ज़ी भारत के लिए ट्रेनी जर्नलिस्ट है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़