Second heaviest diamond: हीरे की दुनिया में एक ऐतिहासिक खोज हुई है, जिसने ग्लोबल डायमंड इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है. बोत्सवाना की कारोवे खदान से 2488 कैरेट का अभूतपूर्व और विशालकाय हीरा 'मोत्स्वेदी' निकाला गया है. आकार में यह हीरा लगभग आधा किलोग्राम वजनी है और हथेली के बराबर बताया जा रहा है.
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा
यह हीरा बीसवीं सदी के बाद मिला दूसरा सबसे बड़ा हीरा है. इस दुर्लभ खोज का मालिकाना हक कनाडाई माइनिंग कंपनी लुकारा डायमंड के पास है, जो इसकी कीमत और विपणन पर काम कर रही है. करोड़ों डॉलर में बिकने की उम्मीद वाले इस बेशकीमती नगीने को फिलहाल बेल्जियम में जेएमबी एंटवर्प कंपनी की ओर से जांच और तराशने के लिए रखा गया है. इस खोज से न केवल बोत्सवाना की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी, बल्कि यह हीरे के बाजार में भी बड़ा बदलाव ला सकता है.
मोत्स्वेदी हीरे की अद्भुत पहचान
मोत्स्वेदी हीरे का नाम बोत्सवाना की स्थानीय भाषा से लिया गया है. इसका मिलना खनिज विज्ञान की दुनिया में एक बड़ी घटना है.
खोज का स्थान- यह हीरा अफ्रीका के शीर्ष डायमंड उत्पादक बोत्सवाना की कारोवे खदान से निकाला गया है. यह खोज इस देश को वैश्विक हीरा मानचित्र पर और मजबूत करती है.
आकार और वजन- 2488 कैरेट का यह कच्चा (Uncut) हीरा वजन में लगभग आधा किलो है. इसकी विशालता के कारण ही विशेषज्ञों का कहना है कि यह हीरा म्यूजियम या किसी शाही निजी संग्रह के लिए एकदम सही है.
वर्तमान स्थिति- वर्तमान में, इस हीरे को बेल्जियम की जेएमबी एंटवर्प कंपनी की ओर से जेम्स डीलरों के ग्लोबल डायमंड हब में जांच (Evaluation) और पॉलिशिंग के लिए रखा गया है.
दुनिया के सबसे बड़े हीरे
मोत्स्वेदी की खोज ने इसे दुनिया के सबसे बड़े हीरों की सूची में शामिल कर दिया है. मोत्स्वेदी (2488 कैरेट) को बीसवीं सदी के बाद खोजा गया दूसरा सबसे बड़ा हीरा माना जाता है.
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा 3,106 कैरेट का 'कुलिनन' था, जो 1905 में दक्षिण अफ्रीका में मिला था. उस हीरे से निकाले गए कुछ टुकड़े आज भी ब्रिटेन के ताज के आभूषणों में जड़े हुए हैं. इससे पहले 2019 में, बोत्सवाना में ही 1,758 कैरेट का 'सेवेलो' नामक एक और बड़ा हीरा मिला था, जो देश के लिए गौरव की बात थी.
यह भी पढ़ें: कैसे 80 साल में आसमान के ‘शिकारी’ बने ये लड़ाकू विमान? जानें P-80 से लेकर 6वीं पीढ़ी तक दिल दहला देने वाला सफर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









