Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Bharat Darshan Tour : जम्मू कश्मीर पुलिस ने 68 छात्रों को भारत दर्शन टूर पर किया रवाना !

Civic Action Progaram : इस दर्शन में कई पुलिस और आला अफ़सरान भी मौजूद रहेंगे. एसएसपी ने इस मौक़े पर कहा कि स्टूडेंट्स के पास देश का इतिहास जानने का यह एक सुनहरा मौका है.

Vipul Pal| Oct 16, 2024, 11:22 PM IST
Bharat Darshan Tour : जम्मू कश्मीर पुलिस ने 68 छात्रों को भारत दर्शन टूर पर किया रवाना !

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गांदरबल से 68 स्टूडेंट का ग्रुप भारत दर्शन के लिए रवाना हुआ. जिसको एसएसपी वसीम क़ादरी ने हरी झंडी दिखाई. 

आपको बता दें कि इस दर्शन में कई पुलिस और आला अफ़सरान भी मौजूद रहेंगे. एसएसपी ने इस मौक़े पर कहा कि स्टूडेंट्स के पास देश का इतिहास जानने का यह एक सुनहरा मौका है. 

Add Zee News as a Preferred Source

इस मौके पर, स्टूडेंट्स और उनकी वालिदैन ने गांदरबल पुलिस का शुक्रिया अदा किया ..