
अक्षरा सिंह ने ब्लू सिक्विन ड्रेस में अपना फोटोशूट कराया और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जो देखते ही देखते वायरल हो गईं...

एक्ट्रेस के इस लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया है... इस लुक में वो किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं... आंखे नीली, ड्रेस नीली और अंदाज़ के तो कहने ही क्या हैं.. तस्वीरों के कैप्शन में अक्षरा ने लिखा है 'Sharing the magic of sunlight with every instagram scroll...' यानि 'हर स्क्रॉल के साथ सूरज की रोशनी का जादू शेयर किया है...'