Trending Photos

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में 3 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी के तहत सोमवार को जम्मू से यात्रा मार्ग पर एक ट्रायल रन किया गया, जिसमें सुरक्षा इंतजामों की गंभीरता से समीक्षा की गई. यह ट्रायल रन 2 जुलाई को रवाना होने वाले पहले जत्थे की तैयारियों का अहम हिस्सा रहा.
सुबह 4 बजे जम्मू से एसआरटीसी की खाली बसों और कुछ अन्य वाहनों का काफिला सख्त सुरक्षा घेरे में रवाना हुआ. इस काफिले को पहले ऊधमपुर और फिर बनिहाल तक ले जाया गया. ट्रायल रन के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग को अन्य ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद रखा गया, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो.
इस पूरे काफिले की निगरानी में जम्मू के डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार, आईजीपी जम्मू भीम सेन टूटी और जम्मू-कश्मीर पुलिस, प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारी काफिले के साथ-साथ हर मोड़ पर सुरक्षा और लॉजिस्टिक तैयारियों का जायजा ले रहे थे.
सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए जगह-जगह ड्रोन और CCTV कैमरों की मदद ली गई. साथ ही जवानों की तैनाती और रोड ब्लॉकिंग व्यवस्था की भी जांच की गई. यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो सके.
ट्रायल के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद काफिला वापस जम्मू लौट गया. अधिकारियों ने संतोष जताया कि तैयारियां सुचारु रूप से चल रही हैं और यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है.
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि वास्तविक यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षा बलों के काफिले के साथ ही रवाना किया जाएगा और किसी को भी अलग से जाने की अनुमति नहीं होगी.
इस ट्रायल रन के सफल आयोजन से यह संकेत मिलता है कि श्री अमरनाथ यात्रा 2025 शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सकेगी.