Trending Photos

Jammu and Kashmir : हर साल की तरह इस बार भी अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के लिए कई विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं. उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के निर्देशन में यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए तैयारियां की गई हैं.
इस बार यात्रा 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है, और जम्मू रेलवे स्टेशन यात्रा का एक अहम पड़ाव बना हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे और राज्य प्रशासन ने मिलकर स्टेशन पर एक विशेष होल्डिंग एरिया तैयार किया है, जहां तीर्थ यात्री पंजीकरण करा सकते हैं.
स्टेशन परिसर में Registration काउंटर के साथ-साथ हेल्थ चेकअप के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. यात्रियों की मदद के लिए कई सहायता बूथ भी स्थापित किए गए हैं जहां उन्हें यात्रा मार्ग, ट्रांसपोर्ट, रजिस्ट्रेशन और अन्य आवश्यक जानकारी दी जा रही है.
खान-पान की बात करें तो स्टेशन पर यात्रियों के लिए स्वच्छ और सस्ता भोजन उपलब्ध करवाया गया है. वहीं उनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
रेलवे द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए Special ट्रेनों की भी व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रा का अनुभव सहज और सुविधाजनक रहे. इसके अलावा स्टेशन पर अतिरिक्त आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं ताकि यात्रियों को टिकट लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.
रेलवे स्टेशन पर एक उन्नत अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे गाड़ियों की जानकारी समय-समय पर यात्रियों तक पहुंचती रहे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल स्वयं तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
रेलवे का यह कदम अमरनाथ यात्रियों की यात्रा को न केवल सुरक्षित बल्कि सुखद भी बना रहा है. यात्रियों ने भी रेलवे की इन तैयारियों की सराहना की है.