Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Helicopter Service : 25 नवंबर से डोडा में शुरू होगी हेलिकॉप्टर सर्विस !

Commence of Helicopter Service : हेलिकॉप्टर सर्विस शुरू होने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि भदरवा में ज़बरदस्त बर्फबारी होती है. जिससे लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी परेशान रहते थे. लेकिन अब इस सर्विस से हम लोगों को काफी खुशी है.

Vipul Pal| Nov 23, 2024, 09:54 PM IST
Helicopter Service : 25 नवंबर से डोडा में शुरू होगी हेलिकॉप्टर सर्विस !

Jammu and kashmir : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हेलिकॉप्टर सर्विस का आग़ाज़ होने जा रहा है. जनता जिसका बीते काफी दिनों से इन्तेज़ार कर रही थी. वह अब पूरा होने जा रहा है... दरअसल डोडा से 25 नवंबर को पहली हेलिकॉप्टर फ्लाइट शुरू होने जा रही है. 

हेलिकॉप्टर सर्विस शुरू होने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी. इस बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि भदरवा में ज़बरदस्त बर्फबारी होती है. जिससे लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी परेशान रहते थे. लेकिन अब इस सर्विस से हम लोगों को काफी खुशी है. 

Add Zee News as a Preferred Source

वहीं, जैसे-जैसे डोडा की हेलिकॉप्टर सर्विस की शुरुआत की तारीख नजदीक आ रही है. सभी की निगाहें इन्तेज़ामिया पर टिकी हैं. ख़ास बात ये है कि आने वाले दिनों में भद्रवाह को भी इस सर्विस में शामिल करने की दर्ख्वास्त की जा रही है...

Trending news