Trending Photos

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों की तलाश लगातार तीसरे दिन भी जारी है. जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े तीन आतंकी इलाके के घने जंगलों में छिपे हुए हैं. इन्हें पकड़ने के लिए सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम सघन तलाशी अभियान चला रही है. पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था, जिसकी पहचान पाकिस्तान के हैदर उर्फ जब्बार के रूप में हुई है. वह इस आतंकवादी समूह का कमांडर था और उसका कोड नेम ‘मौलवी’ था. बाकी बचे तीन आतंकी फिलहाल घने जंगलों में छिपे हैं.
आईजीपी जम्मू रेंज भीम सेन टूटी ने जानकारी दी कि यह आतंकी समूह पिछले एक साल से सक्रिय था और सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में था. उन्होंने बताया कि घेराबंदी मजबूत कर दी गई है और विशेष पैरा कमांडो दस्ते को भी ऑपरेशन में शामिल किया गया है. साथ ही, ड्रोनों और खोजी कुत्तों की मदद से आतंकियों की तलाश की जा रही है.
यह तलाशी अभियान उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों, खासकर करूर नाले और बिहाली क्षेत्र में चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों का मानना है कि आतंकी अभी भी इसी क्षेत्र में मौजूद हैं और घिर चुके हैं. अभियान को इस तरह अंजाम दिया जा रहा है कि किसी भी सुरक्षाकर्मी को नुकसान न पहुंचे और सभी आतंकियों को जीवित या मृत पकड़ लिया जाए.
स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है. पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लेकिन सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.
इस पूरे घटनाक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और किसी भी आतंकी गतिविधि को सफल नहीं होने दिया जाएगा.