Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Jammu-Akhnoor Highway : NHIDCL के प्रोजेक्ट्स से लोगों को उम्मीद, 2025 तक बनना है 4 लेन हाईवे !

NHIDCL Project : इस सड़क का काम 4 फ़ेज़ में किया जा रहा है. पैकेज 2 को पहले ही अवाम को वक़्फ़ किया जा चुका है जो जम्मू कश्मीर का सबसे लंबा फ्लाईओवर है.

Vipul Pal| Oct 18, 2024, 01:05 AM IST
Jammu-Akhnoor Highway : NHIDCL के प्रोजेक्ट्स से लोगों को उम्मीद, 2025 तक बनना है 4 लेन हाईवे !

Jammu and Kashmir : जम्मू, पुंछ और राजौरी ज़िले के लोगों को जम्मू-अखनूर 4 लेन सड़क का काम पूरा होने का इंतज़ार है. लोगों को उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा. हांलाकी NHIDCL का कहना है कि इस सड़क के पैकेज 2 और 4 को मार्च 2025 तक अवाम को वक़्फ़ कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि इस सड़क का काम 4 फ़ेज़ में किया जा रहा है. पैकेज 2 को पहले ही अवाम को वक़्फ़ किया जा चुका है जो जम्मू कश्मीर का सबसे लंबा फ्लाईओवर है. 

Add Zee News as a Preferred Source

NHIDCL के एग्ज़ीक्यूटिव प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल संदीप सुधेरा ने बताया कि पैकेज 3 पुल को चिनाब नदी पर नई तकनीक से बनाया जा रहा है जो 2026 तक पूरा हो जाएगा. जिसके बाद जम्मू से अखनूर और आगे राजौरी पूंछ तक जाने में लोगों का वक़्त बचेगा...