Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Heat Wave in J&K : जम्मू-कश्मीर में गर्मी का अलर्ट जारी, प्रशासन ने लोगों को किया सतर्क!

Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो इस मौसम के लिए असामान्य है. यह आमतौर पर जुलाई जैसी गर्मियों में देखने को मिलता है, जबकि मई में घाटी में आमतौर पर ठंडक बनी रहती है.

Vipul Pal| May 21, 2025, 10:36 PM IST
Heat Wave in J&K : जम्मू-कश्मीर में गर्मी का अलर्ट जारी, प्रशासन ने लोगों को किया सतर्क!

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट ली है और मई महीने में ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ देना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य में हीटवेव (लू) जैसी स्थिति की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. खासकर गुरुवार और शुक्रवार को तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा ऊंचा रहने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो इस मौसम के लिए असामान्य है. यह आमतौर पर जुलाई जैसी गर्मियों में देखने को मिलता है, जबकि मई में घाटी में आमतौर पर ठंडक बनी रहती है.

Add Zee News as a Preferred Source

इस अचानक बढ़े तापमान को लेकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी गई है. डॉक्टरों और मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को हाइड्रेटेड रहने, हल्के कपड़े पहनने, और दोपहर के समय धूप से बचने की सलाह दी है.

किसानों और बागवानों में भी चिंता का माहौल है. उन्हें डर है कि अगर यह गर्म मौसम लंबे समय तक रहा, तो इससे उनकी फसलें और फल-सब्जियों को नुकसान पहुंच सकता है.

मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि “कश्मीर में मई में ऐसा तापमान बहुत ही दुर्लभ है. यह स्थिति पूरे मौसम चक्र को प्रभावित कर सकती है.”

प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे किसी भी जरूरी कार्य को सुबह या शाम के समय निपटाएं और सरकारी मौसम अपडेट्स व सलाह का पालन करें.

जम्मू में गर्मी आम बात है, लेकिन कश्मीर जैसे ठंडे इलाके में तापमान का इस तरह से बढ़ना बेहद चौंकाने वाला है. प्रशासन और मौसम विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.