Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Jammu University Protest: गुर्जर बकरवाल समाज के तलबा की भूख हड़ताल जारी, य इंतेजामिया से की ये मांग...

Gurjar Bakerwal Students on Strike: यूनिवर्सिटी तलबा कि मांग है कि अपर कास्ट के लोगों को ST का दर्जा न दिया जाए और जीडी कमीशन की रिपोर्ट को एक बार फिर से कंसीडर किया जाए.

Vipul Pal| Dec 21, 2023, 02:53 AM IST
Jammu University Protest: गुर्जर बकरवाल समाज के तलबा की भूख हड़ताल जारी, य इंतेजामिया से की ये मांग...

Jammu and Kashmir: अपनी मांगों को लेकर गुर्जर बकरवाल समाज से ताल्लुक रखने वाले तलबा का जम्मू यूनिवर्सिटी में दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी है. 

इस मौक़े  पर केसर टीवी से बात करते हुए तलबा ने कहा कि 22 जुलाई को सरकार जो बिल पार्लियामेंट में लेकर आई है उसकी मुख़ालिफ़त में हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं. तलबा ने कहा कि हमारी मांग यह है कि अपर कास्ट के लोगों को ST का दर्जा न दिया जाए और जीडी कमीशन की रिपोर्ट को एक बार फिर से कंसीडर किया जाए. 

Add Zee News as a Preferred Source

इसके अलावा तलबा ने कहा कि जब हम मुज़ाहिरा करने बाहर निकले थे तो हमारे कई साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.  जिसके बाद अब हम जम्मू यूनिवर्सिटी में पूरी तरह से एक पीसफुल प्रोटेस्ट (Peacful Protest) कर रहे हैं. 

वहीं, यूनिवर्सिटी के तलबा ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम मुज़ाहिरा करते रहेंगे.