Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

JK Bar Association : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का इलेक्शन में 5 पोस्ट के लिए मैदान में 18 उम्मीदवार !

JK Bar Association Election : इस साल के चुनाव में कुल 2105 वोटर कर रहे अपने मत का इस्तेमाल कर रहे है. वहीं, जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जम्मू के पूर्व अध्यक्ष एम के भारद्वाज ने कहा कि बार एसोसिएशन सिर्फ वकीलों के लिए ही नहीं बल्कि जम्मू के भी अहम मुद्दों में अपना बहुत बड़ा किरदार अदा करती है.

Vipul Pal| Dec 8, 2024, 01:47 AM IST
JK Bar Association : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का इलेक्शन में 5 पोस्ट के लिए मैदान में 18 उम्मीदवार !

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जम्मू के चुनाव शनिवार सुबह से जम्मू हाईकोर्ट में जारी है. बार एसोसिएशन की कुल पांच पोस्टों के लिए 18 उम्मीदवार लड़ चुनाव रहे हैं. 

बता दें कि इस साल के चुनाव में कुल 2105 वोटर कर रहे अपने मत का इस्तेमाल कर रहे है. वहीं, जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जम्मू के पूर्व अध्यक्ष एम के भारद्वाज ने कहा कि बार एसोसिएशन सिर्फ वकीलों के लिए ही नहीं बल्कि जम्मू के भी अहम मुद्दों में अपना बहुत बड़ा किरदार अदा करती है.

Add Zee News as a Preferred Source

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जो नई टीम चुन कर आएगी. वह यहां पर वकीलों को एक साथ लेकर चलेगी और उनके मुद्दे हल करने की पूरी कोशिश करेगी...