Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में डेंगू का विस्फोट! एक दिन में सामने आए 26 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद...

Dengue Cases Rises in Kathua : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में डेंगू ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद एक दिन में 26 लोगों को डेंगू डिटेक्ट हुआ है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Vipul Pal| Oct 16, 2025, 11:12 PM IST
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में डेंगू का विस्फोट! एक दिन में सामने आए 26 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद...

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार रोकथाम के प्रयास कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को एक ही दिन में डेंगू के 26 नए पॉजिटिव मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है. पहले जहाँ रोजाना 5, 10 या 15 मामले आ रहे थे, वहीं अब एक साथ इतने मामले सामने आना खतरे की घंटी है.

शहर में सबसे ज्यादा खतरा, आंकड़ा 500 पार

Add Zee News as a Preferred Source

आंकड़ों के मुताबिक, यह खतरनाक बीमारी सबसे ज्यादा कठुआ शहर को अपनी चपेट में ले रही है. शहर में गंदगी और मच्छर पनपने के स्रोत अधिक होने के कारण हर साल की तरह इस बार भी डेंगू का प्रभाव ज्यादा दिख रहा है. अब तक कठुआ जिले में 541 लोगों को डेंगू मच्छर अपना शिकार बना चुका है और यह सिलसिला लगातार जारी है.

हालांकि, राहत की बात यह है कि पीड़ित तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. कुल पीड़ितों में से 395 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. लेकिन जिस गति से लोग ठीक हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से नए मामले भी सामने आ रहे हैं. इस समय भी जिले में 123 सक्रिय मरीज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज करा रहे हैं, जबकि 3 गंभीर मरीजों का इलाज GMC में चल रहा है.

'लोगों को भी सचेत रहना होगा'

इस स्थिति से निपटने के लिए, स्वास्थ्य विभाग के CMO डॉ. विजय रैना ने बताया कि उनकी टीमें लगातार फॉगिंग और स्प्रे कर रही हैं. जहाँ-जहाँ मरीज मिल रहे हैं, वहाँ विशेष दवा का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन डॉ. रैना ने स्पष्ट कहा कि केवल विभाग के प्रयासों से काम नहीं चलेगा. उन्होंने लोगों से भी डेंगू से बचाव के प्रति सचेत रहने और अपने आस-पास सफाई बनाए रखने की अपील की है. जिला प्रशासन भी मीडिया के माध्यम से लगातार बचाव के लिए जागरूकता फैला रहा है. अब देखना यह है कि प्रशासन और जनता मिलकर इस बढ़ते खतरे पर कब तक काबू पाते हैं.
 

Trending news