Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

कठुआ में फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, दहशत में लोग – लगातार बढ़ रही गतिविधियों से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क!

Drones Seen in Kathua : कठुआ में उपराज्यपाल के दौरे के कुछ घंटे बाद दर्जनों संदिग्ध ड्रोन देखे गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. ड्रोन हीरानगर से उड़ते हुए पंजाब की ओर गए. पिछले एक साल से इलाके में ऐसी गतिविधियां बढ़ी हैं, सुरक्षा एजेंसियां जांच और निगरानी में जुटी हैं.

Vipul Pal| Jun 9, 2025, 09:13 PM IST
कठुआ में फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, दहशत में लोग – लगातार बढ़ रही गतिविधियों से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क!

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार रात एक बार फिर दर्जनों संदिग्ध ड्रोन देखे गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. यह घटना उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के शांतिपूर्ण दौरे के कुछ घंटे बाद सामने आई. जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे हीरानगर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव मनियारी और कठुआ जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 13 में आसमान में एक साथ कई संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मनियारी गांव में करीब चार ड्रोन आसमान में नजर आए, जबकि कठुआ के चकंदर फीडर के पास एक दर्जन से अधिक ड्रोन देखे गए. इन ड्रोन की उड़ानें काफी देर तक आसमान में दिखती रहीं और वे कठुआ के निचले इलाकों से होते हुए पंजाब की ओर जाते नजर आए. अचानक आसमान में इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन देखे जाने से स्थानीय लोग घबरा गए और उन्होंने तुरंत पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी.

Add Zee News as a Preferred Source

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले एक साल से कठुआ जिले में पाकिस्तान सीमा के नजदीक ड्रोन गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. कुछ दिन पहले ही चक गांव में भी एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया था, जिससे नीचे एक प्लास्टिक जैसी चादरनुमा वस्तु गिरती देखी गई थी.

इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है और सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है. माना जा रहा है कि सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार, ड्रग्स या जासूसी उपकरण भेजे जा सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और ड्रोन गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है.

लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां दिखें, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दें.

Trending news