Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

सरथल बना मिनी स्विट्जरलैंड! पहली बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर फैली जन्नत जैसी सफेदी, बढ़ गई ठंड...

Snowfall on Sarthal hills : कठुआ जिले के सरथल में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई. ऊँची पहाड़ियों पर गिरी बर्फ की सफेद परत ने पूरे इलाके को मनमोहक बना दिया है. विधायक डॉ. रामेश्वर सिंह ने सरथल में विंटर स्नो फेस्टिवल आयोजित करने की घोषणा की.

Vipul Pal| Oct 8, 2025, 11:58 PM IST
सरथल बना मिनी स्विट्जरलैंड! पहली बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर फैली जन्नत जैसी सफेदी, बढ़ गई ठंड...

Kathua : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के मशहूर पर्यटन स्थल सरथल में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. ऊँची-ऊँची पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछने से पूरा इलाका किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा. जैसे ही बर्फ गिरी, मौसम ने करवट ली और मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया. लोगों ने गर्म कपड़ों और अलावों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.

sarthal snowfall, kathua news, bani kathua, sarthal snow festival, jammu kashmir tourism, first snowfall jammu, sarthal hills, winter season jammu kashmir, snow in kathua, sarthal weather, Jammu Kashmir Latest News, jammu kashmir news, Jammu Kashmir news, jammu kashmir news in hindi, zee jk ladakh,

Add Zee News as a Preferred Source

स्थानीय निवासी सलानी ने बताया कि जहाँ देश के अन्य हिस्सों में बर्फबारी के साथ पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है, वहीं सरथल जैसे खूबसूरत इलाकों को अभी भी पर्यटन मानचित्र पर उचित पहचान नहीं मिली है. उनका कहना है कि अगर सरकार इस क्षेत्र के प्रचार-प्रसार पर ध्यान दे और यहाँ की सड़क, बिजली और ठहरने की सुविधाएँ बेहतर करे, तो यह इलाका देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है.

sarthal snowfall, kathua news, bani kathua, sarthal snow festival, jammu kashmir tourism, first snowfall jammu, sarthal hills, winter season jammu kashmir, snow in kathua, sarthal weather, Jammu Kashmir Latest News, jammu kashmir news, Jammu Kashmir news, jammu kashmir news in hindi, zee jk ladakh,

स्थानीय लोगों का मानना है कि बर्फबारी से जहाँ सर्दी बढ़ी है, वहीं यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन विंटर डेस्टिनेशन बन सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए बनी के विधायक डॉ. रामेश्वर सिंह ने घोषणा की है कि इस बार सरथल में पिछले साल से भी बड़े स्तर पर विंटर स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.

sarthal snowfall, kathua news, bani kathua, sarthal snow festival, jammu kashmir tourism, first snowfall jammu, sarthal hills, winter season jammu kashmir, snow in kathua, sarthal weather, Jammu Kashmir Latest News, jammu kashmir news, Jammu Kashmir news, jammu kashmir news in hindi, zee jk ladakh,

उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य सरथल की प्राकृतिक सुंदरता को दुनिया के सामने लाना और यहाँ के युवाओं को रोजगार के अवसर देना है. जैसे-जैसे बर्फबारी बढ़ेगी, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यहाँ पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी और सरथल एक नए पर्यटन हब के रूप में उभरेगा.
 
 

Trending news