Trending Photos

Kathua : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के मशहूर पर्यटन स्थल सरथल में इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. ऊँची-ऊँची पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछने से पूरा इलाका किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा. जैसे ही बर्फ गिरी, मौसम ने करवट ली और मैदानी इलाकों में ठंड का असर बढ़ गया. लोगों ने गर्म कपड़ों और अलावों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.

स्थानीय निवासी सलानी ने बताया कि जहाँ देश के अन्य हिस्सों में बर्फबारी के साथ पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है, वहीं सरथल जैसे खूबसूरत इलाकों को अभी भी पर्यटन मानचित्र पर उचित पहचान नहीं मिली है. उनका कहना है कि अगर सरकार इस क्षेत्र के प्रचार-प्रसार पर ध्यान दे और यहाँ की सड़क, बिजली और ठहरने की सुविधाएँ बेहतर करे, तो यह इलाका देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है.

स्थानीय लोगों का मानना है कि बर्फबारी से जहाँ सर्दी बढ़ी है, वहीं यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन विंटर डेस्टिनेशन बन सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए बनी के विधायक डॉ. रामेश्वर सिंह ने घोषणा की है कि इस बार सरथल में पिछले साल से भी बड़े स्तर पर विंटर स्नो फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य सरथल की प्राकृतिक सुंदरता को दुनिया के सामने लाना और यहाँ के युवाओं को रोजगार के अवसर देना है. जैसे-जैसे बर्फबारी बढ़ेगी, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यहाँ पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी और सरथल एक नए पर्यटन हब के रूप में उभरेगा.