Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

LG Manoj Sinha : दहशतगर्दाना हमले के बाद पाकिस्तान पर बरसे LG सिन्हा, बोले - "पाकिस्तान का पड़ोसी होना हमारी बदकिस्मती"

BSF Passing Out Prade : एलजी मनोज सिन्हा ने हालिया दहशतगर्दाना हमलों को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा .. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मिलिटेंसी को फ़रोग़ दे रहा है .. एलजी ने कहा कि हमारी फोर्सेज़ दरअंदाज़ी की कोशिशों को नाकाम बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं .. और हमारे सिपाही हमेशा मुल्क की हिफ़ाज़त के लिए मौजूद हैं.

Vipul Pal| Oct 27, 2024, 12:31 AM IST
LG Manoj Sinha : दहशतगर्दाना हमले के बाद पाकिस्तान पर बरसे LG सिन्हा, बोले - "पाकिस्तान का पड़ोसी होना हमारी बदकिस्मती"

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने पड़ोसी पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कही है. मनोज सिन्हा ने कहा, पाकिस्तान का पड़ोसी होना हमारी बदकिस्मती है. दरअसल, बडगाम के हमहामा वाक़े बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को नए ट्रेनीज़ की पासिंग आउट परेड का प्रोग्राम आयोजित किया गया. जिसमें एलजी मनोज सिन्हा ने परेड की सलामी ली. 

इस प्रोग्राम को संबोधित कर एलजी मनोज सिन्हा ने हालिया दहशतगर्दाना हमलों को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा .. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मिलिटेंसी को फ़रोग़ दे रहा है .. एलजी ने कहा कि हमारी फोर्सेज़ दरअंदाज़ी की कोशिशों को नाकाम बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं .. और हमारे सिपाही हमेशा मुल्क की हिफ़ाज़त के लिए मौजूद हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

वहीं इस मौक़े पर बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल अशोक यादव ने ट्रेनिंग लेने वाले सभी 639 नए जवानों को मुबारक़बाद पेश की .. उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी दुश्मनों के नापाक मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए तैयार है और हालिया हमलों में शामिल दहशतगर्दों को बख़्शा नहीं जाएगा ..