Trending Photos

Jammu and Kashmir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर के कटड़ा दौरे पर आने वाले हैं, जहां वह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक राष्ट्र को समर्पित करेंगे. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र इस दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. पूरे इलाके में सुरक्षा के बेहद सख्त इंतजाम किए गए हैं.
कटड़ा, रियासी, माहौर, बनिहाल सहित पूरे रेल मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती बढ़ा दी गई है. एंटी-ड्रोन सिस्टम और शॉर्प शूटर को रणनीतिक जगहों पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। चिनाब ब्रिज और उसके आसपास के घने जंगलों में भी सुरक्षा बल मुस्तैद हैं.
ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
रेलवे ट्रैक, चिनाब और अंजी खंड पुल पर ड्रोन और सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षाबलों की गश्त तेज कर दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. पुलिस लगातार औचक तलाशी अभियान भी चला रही है. एलओसी (LoC) से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) तक निगरानी बढ़ा दी गई है.
होटलों में सख्ती और पहचान की जांच
कटड़ा में होटलों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. पुलिस होटल मालिकों को सख्त हिदायत दे रही है कि बिना पहचान पत्र और सत्यापन के किसी को भी कमरा न दिया जाए. होटल में ठहरने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखना अनिवार्य किया गया है. आयोजन स्थल के आस-पास के घरों में रहने वाले लोगों का भी पुलिस सत्यापन कर रही है.
एसपीजी और पुलिस की मॉक ड्रिल
आयोजन स्थल पर विशेष सुरक्षा दल (SPG) ने मोर्चा संभाल लिया है. सुरक्षा तैयारियों को जांचने के लिए मॉक ड्रिल भी की गई है. पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने खुद उच्चस्तरीय बैठक कर पूरे सुरक्षा प्लान की समीक्षा की है.
यह सुरक्षा इंतजाम यह सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं कि प्रधानमंत्री का यह दौरा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो.