
पूरे देश की तरह जम्मू में भी करवा चौथ की धूम देखने को मिल रही है. महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी मंदिरों और पार्कों में पूजा के लिए पहुंचीं. शहर के ग्रीन बेल्ट पार्क और पंच मंदिर में महिलाओं का विशेष जमावड़ा देखने को मिला.
Photos Source : Internet (Google)

जम्मू में चांद निकलने का समय रात 08:11 बजे का है. महिलाएं शाम से ही पूजा की तैयारी में जुट गईं. कई जगहों पर विशेष सजावट और सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं ने मिलकर कथा सुनी और चौथ माता की आरती की.