Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

करवा चौथ 2025: जम्मू में सजी सुहागिनों की शाम! चांद के दीदार से पहले मंदिरों में उमड़ी भीड़...

जम्मू में करवा चौथ का त्योहार बड़े उत्साह और पारंपरिक रंग में मनाया जा रहा है. सुबह से ही महिलाएं सोलह शृंगार में सजी दिखीं और शाम होते-होते मंदिरों और पार्कों में पूजा-अर्चना के लिए जुटीं. इस मौके पर पूरे शहर में एक अलग ही रौनक देखने को मिली. आइए जानते हैं कैसे मनाया जा रहा है जम्मू में करवा चौथ –
Vipul Pal| Oct 10, 2025, 10:53 PM IST
1. करवा चौथ का उल्लास जम्मू में चरम पर
1/8
1/8

पूरे देश की तरह जम्मू में भी करवा चौथ की धूम देखने को मिल रही है. महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी मंदिरों और पार्कों में पूजा के लिए पहुंचीं. शहर के ग्रीन बेल्ट पार्क और पंच मंदिर में महिलाओं का विशेष जमावड़ा देखने को मिला.
 

Photos Source : Internet (Google)

2. चांद का इंतजार और पूजा की तैयारियां पूरी

2. चांद का इंतजार और पूजा की तैयारियां पूरी
2/8
2/8

जम्मू में चांद निकलने का समय रात 08:11 बजे का है. महिलाएं शाम से ही पूजा की तैयारी में जुट गईं. कई जगहों पर विशेष सजावट और सामूहिक पूजा का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं ने मिलकर कथा सुनी और चौथ माता की आरती की.