Trending Photos

Jammu and Kashmir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. प्रधानमंत्री शुक्रवार को कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी को देखते हुए जम्मू पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है.
एसएसपी जम्मू जोगिंद्र सिंह ने वीरवार को जिला पुलिस लाइन में अधिकारियों की एक अहम बैठक ली, जिसमें जिले के सभी जोनल एसएसपी, एसडीपीओ, एसएचओ और पुलिस चौकियों के प्रभारी शामिल रहे. उन्होंने सभी को वीवीआईपी दौरे के दौरान सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए.
अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, विशेष नाके लगाने और खुद भी नाकों पर मौजूद रहने को कहा गया है. साथ ही, असामाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटरों और राष्ट्रविरोधी लोगों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं.
बैठक में अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाए रखने और नशा तस्करी के मामलों पर भी चर्चा हुई. एसएसपी ने नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई और समयबद्ध जांच की बात कही. उन्होंने कहा कि नशा और भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस का रवैया पूरी तरह से "जीरो टॉलरेंस" वाला होना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मियों से आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने के निर्देश भी दिए.