Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Amarnath Yatra 2025: 27 जुलाई से शुरू होगी बुड्ढा अमरनाथ यात्रा, तैयारियां तेज़!

Shri Buddah Amarnath Yatra : श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा 27 जुलाई से शुरू होगी. भगवती नगर, जम्मू से प्रारंभ होकर यात्रा पुंछ में शुद्ध महादेव के दर्शन के साथ पूरी होगी. बजरंग दल और विहिप ने यात्रा की तैयारियां तेज कर दी हैं और प्रशासन से सुरक्षा व सुविधाओं को लेकर ठोस व्यवस्था की मांग की है.

Vipul Pal| Jun 27, 2025, 12:41 AM IST
Amarnath Yatra 2025: 27 जुलाई से शुरू होगी बुड्ढा अमरनाथ यात्रा, तैयारियां तेज़!

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में होने वाली पवित्र श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. यह यात्रा इस साल 27 जुलाई 2025 से शुरू होगी. इसको लेकर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य धार्मिक संगठनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए प्रशासन से विशेष कदम उठाने की अपील की है.

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दूनेरिया ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा भगवती नगर, जम्मू के आधार शिविर से शुरू होगी और पुंछ पहुंचकर श्रद्धालु शुद्ध महादेव के दर्शन करेंगे. इसके बाद श्रद्धालु फिर से जम्मू लौटेंगे। उन्होंने कहा कि लखनपुर से पुंछ तक बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग इस धार्मिक यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

नीरज दूनेरिया ने सरकार से मांग की कि यात्रा मार्ग पर नियमित आधार शिविर, भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं और विश्रामगृहों की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके साथ ही यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बाबा अमरनाथ व बुड्ढा अमरनाथ यात्री न्यास के महामंत्री सुदर्शन खजूरिया, और बजरंग दल के प्रांत संयोजक कार्तिक सूदन भी उपस्थित रहे.

धार्मिक दृष्टि से इस यात्रा का ऐतिहासिक महत्व है. यह यात्रा ना केवल श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी हुई है, बल्कि पुंछ क्षेत्र में सांस्कृतिक पुनरुत्थान और हिंदू पुनर्वास में भी अहम भूमिका निभाती है. स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों के सहयोग से बजरंग दल हर वर्ष इस यात्रा का सफल आयोजन करता आ रहा है.

प्रशासन और सामाजिक संगठनों की साझा कोशिशों से इस बार भी यात्रा के सफल और सुरक्षित आयोजन की उम्मीद जताई जा रही है.
 

Trending news