Trending Photos

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रदेश में आज यानी रविवार से प्री-मानसून की शुरुआत हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में आंधी, गर्जन और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. इस बदलाव के चलते लोगों को झुलसाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने बताया कि यह बारिश 20 जून तक जारी रह सकती है और इस दौरान अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. बदलते मौसम को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
इस बार मानसून पिछले साल की तुलना में एक हफ्ते पहले पहुंच रहा है. 2023 में मानसून 28 जून को दाखिल हुआ था, लेकिन इस बार पहले ही बारिश शुरू हो रही है. मौसम का सबसे ज्यादा असर कश्मीर घाटी में देखने को मिलेगा, जहां कई इलाकों में बारिश और शीतलहर का असर बना रहेगा.
जम्मू संभाग में भी तेज हवाएं
जम्मू संभाग में मौसम के बदलाव के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इससे आम जनजीवन थोड़ा प्रभावित हो सकता है.
मौसम विभाग का बयान
मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि प्रदेश में प्री-मानसून की शुरुआत हो चुकी है. 20 जून के बाद बारिश में और तेजी आएगी और पूरे प्रदेश में मौसम ठंडा हो जाएगा. खासतौर पर कश्मीर में हल्की शीतलहर का भी असर देखने को मिल सकता है.
कहां कितना तापमान दर्ज हुआ :
जम्मू: 43.6°C
कठुआ: 42.5°C
कटड़ा: 39.5°C
श्रीनगर: 32.4°C
गुलमर्ग: 23.0°C
पहलगाम: 28.2°C