Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

MP Miyan Altaf : मियां अल्ताफ़ ने किया GMC राजौरी का दौरा !

Miyan Altaf Visits GMC Rajouri : मियां अल्ताफ़ ने मरीज़ों की देखभाल की ज़रूरत को पूरा करने के लिए कॉलेज में सहूलतों को अपग्रेड करने की अहमियत पर ज़ोर दिया और उमर अब्दुल्ला सरकार से कॉलेज के कामकाज में मज़ीद बेहतरी लाने के लिए सहयोग की अपील की.

Vipul Pal| Dec 8, 2024, 11:52 PM IST
MP Miyan Altaf : मियां अल्ताफ़ ने किया GMC राजौरी का दौरा !

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजोरी से सांसद (MP) मियां अल्ताफ़ ने रविवार को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान, उन्होंने कॉलेज में जारी डेवलपमेंट वर्क्स का जाएज़ा लिया. 

इस मौक़े पर उनके साथ MLA इफ्तिखार अहमद भी मौजूद रहे. उन्होंने GMC प्रशासन के साथ मीटिंग की अध्यक्षता की... मीडिया से बात करते हुए मियां अल्ताफ़ ने मरीज़ों की देखभाल की ज़रूरत को पूरा करने के लिए कॉलेज में सहूलतों को अपग्रेड करने की अहमियत पर ज़ोर दिया और उमर अब्दुल्ला सरकार से कॉलेज के कामकाज में मज़ीद बेहतरी लाने के लिए सहयोग की अपील की. 

Add Zee News as a Preferred Source

उन्होंने कॉलेज से अहम डिपार्टमेंट्स के लिए एक करोड़ रुपए की फंडिंग का ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि GMC राजौरी पीर पंजाल खित्ते का सबसे अहम मेडिकल सुविधाओं के इदारों में से एक है और मरीज़ों की देखभाल की ज़रूरत के मुताबिक़ इसका सही काम करना वक़्त की ज़रूरत है...

Trending news