Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

SMVDSB Ropeway Project : कटरा में रोपवे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी देने से दुकानदारों में नाराज़गी !

Sri Mata Vaishno Devi Shrine Board : रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर, दुकानदारों ने बैठक की. जिसमें फ़ैसले के विरोध में अगले 72 घंटों के लिए यात्रा मार्ग पर सभी दुकानों को बंद रखने का फ़ैसला लिया गया. दुकानदारों की मांग है कि श्राइन बोर्ड पहले इन लोगों से बातचीत करे उसके बाद ही कोई फ़ैसला ले.

Vipul Pal| Nov 22, 2024, 11:16 PM IST
SMVDSB Ropeway Project : कटरा में रोपवे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी देने से दुकानदारों में नाराज़गी !

Jammu and Kashmir : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के ज़रिए रोपवे प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दिए जाने के बाद से यात्रा मार्ग पर दुकानदारों में ग़ुस्से का माहौल है. दुकानदारों ने श्राइन बोर्ड के इस फ़ैसले की कड़ी निंदा की है और कहा कि उनसे मश्वरा किए बिना ये फ़ैसला लिया गया है. 

गौरतलब है कि शुक्रवार को रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर, दुकानदारों ने बैठक की. जिसमें फ़ैसले के विरोध में अगले 72 घंटों के लिए यात्रा मार्ग पर सभी दुकानों को बंद रखने का फ़ैसला लिया गया. दुकानदारों की मांग है कि श्राइन बोर्ड पहले इन लोगों से बातचीत करे उसके बाद ही कोई फ़ैसला ले. 

Add Zee News as a Preferred Source

आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए और बुजुर्गो और अपाहिज यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए रोपवे प्रोजेक्ट को मंज़ूर कर दिया है. जिससे यह 14 किलोमीटर का सफर सिर्फ़ 6 किलोमीटर में तह होगा.