Trending Photos

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार, बसंतगढ़ के साजी इलाके में चल रही मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. माना जा रहा है कि मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था, हालांकि अभी उसकी आधिकारिक पहचान नहीं हो पाई है.
बताया जा रहा है कि आतंकी के पास से M-4 राइफल बरामद हुई है, जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. मुठभेड़ की शुरुआत आज सुबह उस समय हुई जब सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली कि बसंतगढ़ के साजी क्षेत्र में 4-5 आतंकवादी छिपे हुए हैं. इस सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहाली इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने तत्परता से इलाके की घेराबंदी की और अतिरिक्त बल मौके पर तैनात कर दिए गए. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है ताकि कोई भी आतंकी बचकर भाग न सके.
सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से लोगों में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है. प्रशासन की ओर से इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है और स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से बचें और सुरक्षाबलों का सहयोग करें.
फिलहाल मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी आतंकियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा या मार गिराया जाएगा. सुरक्षाबलों की ओर से कहा गया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं.