Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Vinod Bhalla Joins BJP : इलेक्शन से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रमन भल्ला के भाई BJP में शामिल !

Jammu Kashmir Assembly Intekhab 2024 : जम्मू बीजेपी दफ़्तर में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान बीजेपी के जम्मू कश्मीर इलेक्शन इंचार्ज जी किशन रेड्डी, एमपी जुगल किशोर शर्मा, जम्मू कश्मीर बीजेपी के वर्किंग प्रेसिडेंट सत्य शर्मा और जम्मू साउथ आरएस पुरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह राणा मौजूद रहे.

Vipul Pal| Sep 15, 2024, 10:54 PM IST
Vinod Bhalla Joins BJP : इलेक्शन से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रमन भल्ला के भाई BJP में शामिल !

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर असेंबली इलेक्शन से पहले साउथ जम्मू में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. आर एस पोरा जम्मू साउथ से कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला के भाई विनोद भल्ला. आर एस पोरा के पूर्व बीडीसी दिलीप कुमार के साथ कई पंच सरपंच बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 

जम्मू बीजेपी दफ़्तर में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान बीजेपी के जम्मू कश्मीर इलेक्शन इंचार्ज जी किशन रेड्डी, एमपी जुगल किशोर शर्मा, जम्मू कश्मीर बीजेपी के वर्किंग प्रेसिडेंट सत्य शर्मा और जम्मू साउथ आरएस पुरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह राणा मौजूद रहे. 

Add Zee News as a Preferred Source

दिलीप कुमार ने इस मौक़े पर कहा कि बीजेपी से कांग्रेस में जाना उनकी ग़लती थी और वो अपनी ग़लती सुधानरे बीजेपी में वापस आए हैं. वहीं, बीजेपी ज्वाइन करने वाले लोगों ने कहा कि भाजपा की नीतियां उन्हें बीजेपी में खींच कर लाई हैं.