Trending Photos

Bandipora : उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के दूधवन एसके बाला गांव में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात चोरों ने एक किसान की गौशाला से 35 भेड़ें चोरी कर लीं, जिससे उसका पूरा पशुधन और आजीविका का एकमात्र सहारा खत्म हो गया.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह चोरी मोहम्मद शफी शेख नामक किसान के यहां हुई, जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं और अपनी भेड़ों पर ही निर्भर थे. बताया गया कि चोरों ने गौशाला का ताला तोड़कर पूरी भेड़पालन संपत्ति पर हाथ साफ़ कर दिया.
गांव के लोगों ने इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक करार दिया है. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक चोरी नहीं बल्कि एक गरीब किसान के सपनों और मेहनत पर प्रहार है. अब गांववालों ने प्रशासन और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की अपील की है.
इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीमों को चोरी के मवेशियों की तलाश और आरोपियों की पहचान के लिए तैनात किया गया है.
ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि पीड़ित किसान को तत्काल आर्थिक मदद और पुनर्वास प्रदान किया जाए, ताकि वह अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर ला सके.