Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

बांदीपोरा : रात के सन्नाटे में 35 भेड़ें चोरी, सोते रह गया गडरिया, पुलिस ने शुरू की जांच

35 Sheep Stolen : बांदीपोरा के दूधवन एसके बाला गांव में रात के समय एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां पशुपालक सो रहे थे और चोर 35 भेड़ें चुरा ले गए. सुबह जब पशुपालक उठे, तो उन्हें अपने खाली बाड़े देखकर होश उड़ गए. पीड़ित पशुपालक ने प्रशासन से सुरक्षा और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

Shivani Saxena| Oct 16, 2025, 09:16 PM IST
बांदीपोरा :  रात के सन्नाटे में 35 भेड़ें चोरी, सोते रह गया गडरिया, पुलिस ने शुरू की जांच

Bandipora : उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के दूधवन एसके बाला गांव में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात चोरों ने एक किसान की गौशाला से 35 भेड़ें चोरी कर लीं, जिससे उसका पूरा पशुधन और आजीविका का एकमात्र सहारा खत्म हो गया.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह चोरी मोहम्मद शफी शेख नामक किसान के यहां हुई, जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं और अपनी भेड़ों पर ही निर्भर थे. बताया गया कि चोरों ने गौशाला का ताला तोड़कर पूरी भेड़पालन संपत्ति पर हाथ साफ़ कर दिया.

Add Zee News as a Preferred Source

गांव के लोगों ने इस घटना को बेहद दुखद और चिंताजनक करार दिया है. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक चोरी नहीं बल्कि एक गरीब किसान के सपनों और मेहनत पर प्रहार है. अब गांववालों ने प्रशासन और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की अपील की है.

इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीमों को चोरी के मवेशियों की तलाश और आरोपियों की पहचान के लिए तैनात किया गया है.

ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि पीड़ित किसान को तत्काल आर्थिक मदद और पुनर्वास प्रदान किया जाए, ताकि वह अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर ला सके.

Trending news