Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

DEO Visits Bandipore : डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने हाई लेवल मीटिंग के दौरान लिया विधानसभा चुनाव की तैयारी का जाएजा...

J&K Assembly Elections : मीटिंग में तीन विधानसभा सीट बांदीपोरा, गुरेज़ और सोनावारी के रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य अहलकार मौजूद रहे. मीटिंग के दौरान रिटर्निंग अफसरान ने पोलिंग स्टेशन, स्ट्रांग रूम , कंट्रोल रूम , ईवीएम, पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग और चुनावी अमले के ट्रांस्पोर्टेशन के हवाले से किए जाने वाले इंतेजामात के बारे में जिला इलेक्शन को तफ्सीली जानकारी दी .

Vipul Pal| Aug 25, 2024, 01:41 AM IST
DEO Visits Bandipore : डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर ने हाई लेवल मीटिंग के दौरान लिया विधानसभा चुनाव की तैयारी का जाएजा...

Jammu and Kashmir : बांदीपोरा के जिला इलेक्शन ऑफिसर मंजूर अहमद कादरी ने एक हाई लेवल मीटिंग में असेंबली इलेक्शन की तैयारियों का जाएजा लिया. आपको बता दें कि जिले में कुल तीन विधानसभा सीट हैं जिन पर 1 अक्तूबर को वोटिंग होनी है. 

मीटिंग में तीन विधानसभा सीट बांदीपोरा, गुरेज़ और सोनावारी के रिटर्निंग ऑफिसर और अन्य अहलकार मौजूद रहे. मीटिंग के दौरान रिटर्निंग अफसरान ने पोलिंग स्टेशन, स्ट्रांग रूम , कंट्रोल रूम , ईवीएम, पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग और चुनावी अमले के ट्रांस्पोर्टेशन के हवाले से किए जाने वाले इंतेजामात के बारे में जिला इलेक्शन को तफ्सीली जानकारी दी . 

Add Zee News as a Preferred Source

इस मौके पर जिला इलेक्शन ऑफिसर ने अफसरान को मॉडल ऑफ कंडक्ट, स्वीप और इलेक्शन से मुतल्लिक एप्स के बारे में बेदारी मुहिम चलाने की हिदायत दी. 
 

Trending news