Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

Crop Conservation : पुराने तरीकों से फसल को सहेज रहे गुरेज़ के किसान !

Farmers of Gurez Conserves Food : सदियों पुरानी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ये किसान अपनी ताज़ा कटे हुए आलू की फसलों को ज़मीन के नीचे गहराई में दफ़न कर देते हैं ताकि उनकी फसल को सख़्त तरीन सर्दियों में इस्तेमाल के लिए महफ़ूज़ रखा जा सके.

Vipul Pal| Oct 26, 2024, 11:58 PM IST
Crop Conservation : पुराने तरीकों से फसल को सहेज रहे गुरेज़ के किसान !

Jammu and Kashmir : जैसे जैसे सर्द मौसम ने कश्मीर पर अपनी गिरफ़्त मज़बूत करना शुरू कर दिया है. ऐसे में उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा स्थित वादी ए गुरेज़ के किसान अपनी फसल को बचाने के लिए एक पुरानी रियावत को अपना रहे हैं. 

सदियों पुरानी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ये किसान अपनी ताज़ा कटे हुए आलू की फसलों को ज़मीन के नीचे गहराई में दफ़न कर देते हैं ताकि उनकी फसल को सख़्त तरीन सर्दियों में इस्तेमाल के लिए महफ़ूज़ रखा जा सके. ये रिवायती तरीक़ा, जो नस्ल दर नस्ल गुज़र रहा है. गुरेज़ के लोगों के लिए एक लाइफलाइन साबित हुआ है. 

Add Zee News as a Preferred Source

आपको बता दें कि इस तकनीक से जब वादी तक़रीबन 6 माह तक बर्फ़ से ढकी होती है तक भी इन लोगों के खाने की सप्लाई बरक़रार रहती है. वादी ए गुरेज़ में सालाना तक़रीबन 15 हज़ार टन आलू की पैदावार होती है. जो जम्मू कश्मीर के एग्रकल्चर सेक्टर का महत्वपूर्ण हिस्सा है. वादी की ज़रख़ेज़ मिट्टी और मुनफ़रिद आबो गला इसे इंतेहाई मौमस सुर्मा के हालात के बावजूद इसे आलू की खेती के लिए एक मिसाली मक़ाम बनाती है...
 

Trending news