Trending Photos

Bandipore : जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक नई पार्टी की एंट्री हुई है. जम्मू-कश्मीर यूनाइटेड अवामी लीग (Jammu and Kashmir United Awami League) नामक इस नई राजनीतिक पार्टी का गठन राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने और सामाजिक बदलाव लाने के उद्देश्य से किया गया है. पार्टी ने अपने पहले बड़े ऐलान में राजनीतिक कार्यकर्ता यासिर सलीम मलिक को प्रदेश उपाध्यक्ष (State Vice President) नियुक्त किया है.
बांदीपोरा स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए यासिर सलीम मलिक ने कहा कि यूनाइटेड अवामी लीग जम्मू-कश्मीर के युवाओं की आवाज बनेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी का मकसद लोगों के हक़ की बात करना और युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़ना है.
उन्होंने बताया कि पार्टी का प्रमुख एजेंडा जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे (Article 370) की बहाली, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करना और नशे की बढ़ती लत को रोकना होगा. यासिर ने कहा कि राज्य के युवाओं को सही दिशा देकर ही एक मजबूत और शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर का निर्माण संभव है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद सरवर लोन और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. सभी ने मिलकर इस बात पर जोर दिया कि यूनाइटेड अवामी लीग का उद्देश्य राजनीति में पारदर्शिता लाना और जनता की वास्तविक समस्याओं को प्राथमिकता देना है.
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पार्टी जम्मू-कश्मीर की युवा राजनीति में एक नई शुरुआत साबित हो सकती है.