Engineer Rashid Parole : इंजीनियर रशीद को मिली दो घंटे की मोहलत, पांच जुलाई को लेंगे शपथ !
Engineer Rashid Oath : इंजीनियर राशिद, वर्तमान में आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. बीते दिनों रशीद ने सांसद पद की शपथ का हवाला देते हुए, पटियाला हाउस कोर्ट में अंतरिम जमानत या पैरोल हिरासत (parole custody) के लिए अर्जी दाखिल की थी.