Budgam by-election : बडगाम जिले में चुनाव आयोग ने PDP उम्मीदवार को चुनाव आचार संहिता (MCC) के उल्लंघन के मामले में शो कॉज़ नोटिस जारी किया है. नोटिस में उम्मीदवार से उल्लंघन की वजह बताने को कहा गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि उल्लंघन के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
Vande Bharat : जम्मू-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू होने वाली है। इसके लिए काजीगुंड से बडगाम तक अतिरिक्त रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है. यह नई पहल यात्रा को तेज और सुरक्षित बनाने के साथ-साथ कनेक्टिविटी में सुधार करेगी. भारतीय रेलवे ने कहा है कि ट्रैकिंग और अन्य तैयारियों को जल्द पूरा किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में दो सीटों पर उपचुनाव 11 नवंबर 2025 को होना है. इस मतदान का परिणाम 14 नवंबर 2025 को आएगा. दरअसल जिन दो सीटों पर उपचुनाव होना है, वो बडगाम और नगरोटा की सीटें है. आज बडगाम में जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट और IAS के निर्देश पर जिले भर में SVEEP का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
AAP की उम्मीदवार दीबा खान ने एक कदम उठाया है. चुनावी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने सीधे तौर पर जनता से आर्थिक सहयोग की अपील की है, जिससे यह संदेश साफ हो गया है कि जमीनी स्तर की राजनीति के लिए 'पूंजी' एक बड़ी चुनौती है. आपको बता दें कि दीबा खान युवा और जुझारू उम्मीदवार है.
27-विधानसभा क्षेत्र बडगाम में उपचुनाव होना है. दरअसल भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक श्री भोर सिंह यादव, पुलिस पर्यवेक्षक श्री नचिकेता झा और व्यय पर्यवेक्षक श्री रविन्द्र कुमार ने आज निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का व्यापक दौरा किया ताकि तैयारियों का जायजा किया जा सके और चुनाव आयोग के सभी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.