Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

बडगाम में पुलिस का बड़ा एक्शन! आतंक के सरगना की संपत्ति सील, पाकिस्तान से चला रहा था नेटवर्क...

Terrorist's Property Attachment : जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ अभियान लगातार तेज़ है. बडगाम में पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलर की करोड़ों की जमीन जब्त कर है. सूत्रों के मुताबिक, यह जमीन आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में इस्तेमाल हो रही थी. फिलहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से आतंकी नेटवर्क में हड़कंप मच गया है.

Vipul Pal| Oct 8, 2025, 11:36 PM IST
बडगाम में पुलिस का बड़ा एक्शन! आतंक के सरगना की संपत्ति सील, पाकिस्तान से चला रहा था नेटवर्क...

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके नेटवर्क पर नकेल कसने की मुहिम जारी रखते हुए बुधवार को एक और बड़ी कार्रवाई की. बडगाम पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलर फयाज़ अहमद उर्फ गड्डा की संपत्ति को जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस ने सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी मिलने के बाद की.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब्त की गई संपत्ति बीरवाह के दासन इलाके में मौजूद है और इसका कुल रकबा तकरीबन 3 कनाल 19 मरला बताया जा रहा है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान में रह रहा फयाज़ अहमद इस संपत्ति (Property) का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कर रहा था.

Add Zee News as a Preferred Source

जांच में यह भी सामने आया कि फयाज़ इस जमीन को बेचने की कोशिश कर रहा था ताकि उसकी रकम आतंकी संगठनों तक पहुंचाई जा सके और घाटी में आतंक को वित्तीय (Financially) मदद मिल सके.

बडगाम पुलिस ने इस मामले में पुलिस स्टेशन चडूरा के FIR नंबर 56/2019 के तहत कार्रवाई की और UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) की धारा 25 के तहत संपत्ति को अटैच किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि फयाज़ अहमद उर्फ गड्डा इस समय पाकिस्तान में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है और वहां से आतंक को बढ़ावा देने का काम कर रहा है.

बडगाम पुलिस की यह कार्रवाई घाटी में चल रहे आतंकवाद के नेटवर्क के खिलाफ एक और सख्त कदम माना जा रहा है. इससे पहले भी पुलिस कई ऐसे हैंडलर्स और उनके सहयोगियों की संपत्तियां जब्त कर चुकी है, ताकि आतंकी फंडिंग के रास्तों को पूरी तरह खत्म किया जा सके.

Trending news