Trending Photos

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके नेटवर्क पर नकेल कसने की मुहिम जारी रखते हुए बुधवार को एक और बड़ी कार्रवाई की. बडगाम पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलर फयाज़ अहमद उर्फ गड्डा की संपत्ति को जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस ने सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी मिलने के बाद की.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब्त की गई संपत्ति बीरवाह के दासन इलाके में मौजूद है और इसका कुल रकबा तकरीबन 3 कनाल 19 मरला बताया जा रहा है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पाकिस्तान में रह रहा फयाज़ अहमद इस संपत्ति (Property) का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कर रहा था.
जांच में यह भी सामने आया कि फयाज़ इस जमीन को बेचने की कोशिश कर रहा था ताकि उसकी रकम आतंकी संगठनों तक पहुंचाई जा सके और घाटी में आतंक को वित्तीय (Financially) मदद मिल सके.
बडगाम पुलिस ने इस मामले में पुलिस स्टेशन चडूरा के FIR नंबर 56/2019 के तहत कार्रवाई की और UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) की धारा 25 के तहत संपत्ति को अटैच किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि फयाज़ अहमद उर्फ गड्डा इस समय पाकिस्तान में रहकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है और वहां से आतंक को बढ़ावा देने का काम कर रहा है.
बडगाम पुलिस की यह कार्रवाई घाटी में चल रहे आतंकवाद के नेटवर्क के खिलाफ एक और सख्त कदम माना जा रहा है. इससे पहले भी पुलिस कई ऐसे हैंडलर्स और उनके सहयोगियों की संपत्तियां जब्त कर चुकी है, ताकि आतंकी फंडिंग के रास्तों को पूरी तरह खत्म किया जा सके.